जयपुर, 26 मार्च।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों को लेकर आज राजपा नेता और निर्दलीय सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात की। हलैना में थाने में ग्रामीण की संदेहास्पद मौत के प्रकरण में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे लेकिन सुरक्षा कारणों से उन्हें अकेले ही अंदर जाने की अनुमति मिली। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भरतपुर के हलैना में हुए हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने मामले में पुलिस की संदिग्ध भूमिका को लेकर भी कड़ी आपत्ति जताई।
No comments:
Post a Comment