पेंशन अदालत का आयोजन 18 व 19 मार्च को
बीकानेर, 5 मार्च। भारतीय सेना के तीनों अंगों के भूतपूर्व सैनिकों और रक्षा विभाग के पूर्व सिविल कर्मचारी की पेंशन संबंधी समस्याओं को सुलझाने के लिए 18 व 19 मार्च को बीकानेर मिल्ट्री स्टेशन में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्राक (पेंशन) इलाहाबाद की ओर से आयोजित पेंशन अदालत में सभी पूर्व सैनिक अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे। पेंशन अदालत अफसर के.डी.एस. परमार ने बताया कि सभी पेंशनर्स जिनकी पेंशन से संबंधी कोई समस्या है तो उन्हें अपनी समस्या के साथ अपना नाम या फैमिली पेंशन का नाम, पत्राचार का पता, पी.पी.ओ. की प्रति, पेंशन भुगतान अधिकारी, बैंक का नाम और खाता संख्या, संक्षिप्त में शिकायत, पूर्व शिकायत का विवरण भिजवाना होगा। यह विवरण पेंशन अदालत,अफसर, मार्फत रक्षा लेखा प्रधान नियंत्राण (पेंशन) द्रोपदी घाट, इलाहाबाद भिजवाया जा सकता है। इस संबंध में अदालत से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नं.
09695372869, 9413965858, व 76665893129 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment