PHOTOS

Monday, March 25, 2013

किडजी स्कूल का शुभांरभ


बीकानेर, 25 मार्च। राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. .के.गहलोत ने सोमवार को करणीनगर (लालगढ़) मेंकिडज़ीप्री-स्कूल का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया।
प्रो. गहलोत ने कहा कि बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा में मानसिक और शारीरिक विकास महत्व पूर्ण है। विद्यालय में खेल-खेल में शिक्षा के साथ बाल मन को सवांरने का कार्य भी किया जाना है। उन्होने ने आशा जताई कि विद्यालय का पर्यावरण बालको के सर्वागींण विकास के लिए अपने उद्देश्य में सफल होगा।
कुलपति एवं जिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रभा भार्गव ने दीप प्रज्वलित कर विद्यालय का शुभांरभ किया। किडज़ी की प्राचार्य कुसुम तोमर ने बताया कि विद्यालय में किडजी के मापदण्डों के अनुसार प्ले क्लास, नर्सरी, एल.के.जी. एवं यू.के.जी. कक्षाओं में 15-15 विद्यार्थी भर्ती किये जायेगें
इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, वार्ड पार्षद ओम सिंह राजपुरोहित बाल समिति के सदस्य साहब सिंह तोमर, सुमन जैन और पूर्व शिक्षा अधिकारी शिव नाम सिंह और कैप्टन मनोज सिंह जादौन सहित गंणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment