किसानों को मुआवजा दिलवाने का आग्रह
बीकानेर,
01 मार्च । राजस्थान
प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी
की प्रदेश सचिव
श्रीमती सुनीता
गौड़ ने राजस्व
उप मंत्राी हेमाराम
चौधरी व मुख्य
सचिव सी.के.मैथ्यू को पत्रा
भेजकर बीठनोक नेवेली
लिग्नाईट में अवाप्त
भूमि से 131 किसानों
को मुआवजा दिलवाने
का आग्रह किया
है। उन्होंने अपने
पत्रा में लिखा
है कि उप
निवेशन विभाग एवं जिला
कलक्टर स्तर पर
कीमत निर्धारण कर
अवार्ड तैयार कर राज्य
सरकार को अनुमोदन
के लिए भिजवाने
के उपरान्त भी
कोलायत क्षेत्रा के बीठनोक
के 131 किसानों को 95 करोड़
रुपए का भुगतान
के लिए किसान
दर-दर भटक
रहे हैं। पेड़
पौधे और कच्चे-पक्के मकान की
सर्वे रिपोर्ट तैयार
कर आंक कर
सरकार स्तर पर
दी जानी है।
इसको लेकर मुख्य
सचिव सी.के.मैथ्यू ने प्रमुख
शासन सचिव से
पूरे प्रकरण की
विलम्ब के लिए
दोषी का कारण
पूछा है। उन्होंने
15 दिनों में भुगतान
का आश्वासन भी
दिया।
No comments:
Post a Comment