PHOTOS

Friday, March 1, 2013

स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन


बीकानेर,1 मार्च सेठ तोलाराम बाफना अकादमी में स्मार्ट क्लासेज का उद्घाटन रतन लाल बाफना,निर्मल बाफना एवं सहायक निदेशक स्कूल शिक्षा एस.के.सिंह ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से किया।
               इस अवसर पर डॉ.एस.एन.स्वामी,राजकरण पुगलिया,पारस डागा राजेन्द्र गोलच्छा मौजूद थे। ट्रस्टी रतन लाल बाफना ने बताया कि प्रबन्ध सदैव छात्रों को सुविधा देने का प्रयास करता है। इसी कडी में आज स्मार्ट क्लासेज की सेवाएं शुरू की गई है। निर्मल ने बताया कि शिक्षा के
तकनीकी विकास हो रहा है,जिसके कारण शिक्षक शिक्षार्थी दोनों को इन निरन्तर हो रहे परिर्वतनों के बारे में बताया जा रहा है। बाफना स्कूल प्रबन्धन ने इस क्षेत्रा में कक्षा प्री-नर्सरी से 12 वीं की सभी कक्षाओं में शिक्षण व्यवस्था को नए आयाम देते हुए स्मार्ट क्लास शुरू की है। जिसके तहत शाला में 69 स्मार्ट बोर्ड लगाए गए है,जो राजस्थान में विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक है।
               स्कूल प्राचार्य प्रशान्त शर्मा ने बताया कि बाफना चैरीटेबल ट्रस्ट ने इसी क्रम में शाला में अत्याधुनिक केन्द्रीयकृत स्कूल मैनेजमेंट सोफ्टवेयर प्रदान करवाया है। इस सोफ्टवेयर द्वारा ऐसी  सुविधा उपलब्ध कराने का उदे्श्य है जिससे अभिभावक घर बैठे इन्टरनेट के द्वारा अपने बच्चे का परिणाम,उपस्थिति,फीस अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्मार्ट क्लासेज से शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।


No comments:

Post a Comment