PHOTOS

Friday, March 1, 2013

जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहभागी बने : माहिर आजाद


बीकानेर, 01 मार्च। राज्य अल्प सख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद माहिर आजाद ने कहा सरकार ने अल्प संख्यकों के कल्याणर्थ अनेक योजनाएं संचालित की है। अल्प संख्यक वर्ग के शिक्षित तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को चाहिए की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलवाने में सहभागी बने।
               अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष गुरुवार को एक दिवसीय यात्रा के दौरान रात को सर्किट हाउस में उनसे मिलने आए विभिन्न मदरसों के संचालकों, पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मदरसों के लिए मुख्यमंत्राी मदरसा आधुनिकीकरण योजना लागू कर 10 करोड़
के बजट प्रावधान के अनुसार राज्य के प्रत्येक जिले में  10  अर्थात कुल 330 मदरसों का आुनिकीकरण किया जा रहा है। आई.आई.टी., आई.आई.एम.इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले तथा एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वर्ग के अल्प संख्यक विद्यार्थियों की कॉलेज फीस का, अधिकतम 21 लाख रुपए प्रतिवर्ष तक का पुनर्भरण किया जाएगा।
               राजस्थान मदरसा बोर्ड के पंजीकृत मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा की  मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 271 मदरसों को उच्च प्राथमिक में क्रमोन्नत किया गया। एक सौ मदरसों को सैकेण्डरी में क्रमोन्नत करने का निर्णय किया गया। मदरसों में गुणवतापूर्ण शिक्षण के लिए मुख्यमंत्राी मदरसा आधुनिकीकरण योजना प्रारंभ की गई है।                         आधुनिक शिक्षा योजना के तहत राज्य के 241 मदरसों के लिए 10.11 करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया गया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अल्प संख्यक विद्यार्थियों को 3 प्रतिशत ब्याज दर पर शिक्षा ऋण सुलभ करवाया जा रहा है। इसके अलावा अल्प संख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम मीन्स छात्रावृति प्रदान की जा रही है।

No comments:

Post a Comment