हैदराबाद ब्लास्ट में संदिग्धों के स्कैच
हैदराबाद। हैदराबाद के दिलसुख नगर में दोहरे बम विस्फोटों के एक सप्ताह बाद आंध्रप्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने कहा कि संदिग्धों के स्कैच तैयार किए जा रहे हैं और वे सुराग के प्रति आशान्वित हैं और जल्दी से जल्दी हमलावरों की तह तक पहुंच जाएंगे।
रेड्डी ने कहा इस ब्लास्ट के कई चश्मदीद गवाह हैं, उनकी और विस्फोट में घायल व्यक्तियों से प्राप्त सूचना के आधार पर हम संदिग्धों के स्कैच तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम कर रहे हैं।
दिलसुख नगर इलाके में 21 फरवरी को दो जबर्दस्त बम धमाके होने से 16 व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 117 घायल हो गए थे। इन बमों में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था। राज्य सरकार ने 15 जांच दल बनाए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी इस कांड की जांच कर रही है।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस के पास बहुत महत्वपूर्ण आंकड़े हैं और बस कुछ समय की बात है, हमें महत्वपूर्ण सुराग मिलेगा।
उन्होंने कहा हम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और जिस तरह जांच चल रही है, उससे मुझे खुशी है। उन्होंने कहा हम अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन की संलिप्तता के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।
हालांकि मीडिया में पहले यह खबर आई थी कि हैदराबाद ब्लास्ट आतंकी संगठन लश्करे तैयबा ने इसकी जिम्मेदारी ली थी, जिसने इंडियन मुजाहिदीन के मार्फत इन धमाकों को अंजाम दिया था।
राजनाथ बोले, हैदराबाद ब्लास्ट लापरवाही का नतीजा...
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ब्लास्ट के बाद से ही अलर्ट की बात कर रहें हैं जबकि आंध्र के मुख्यमंत्री को इसकी पुख्ता जानकारी नहीं था। कहीं न कहीं लापरवाही हुई है।
केंद्र सरकार को हमलों के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर केंद्र का रूख नरम है। अब कड़े कदम उठाने का समय आ गया है। राजनाथ ने कहा कि आतंकवाद पर भाजपा सरकार के साथ है। पाक से रिश्ते रोक देने चाहिए।
राजनाथ के साथ भाजपा सांसद और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन एवं पार्टी के सचिव मुरलीधर राव भी थे। उन्होंने हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके का दौरा करेंगे जहां कल शाम दोहरे बम धमाके हुए थे।
भाजपा नेताओं ने अस्पतालों का भी दौरा किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इसके बाद वह धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिले।
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद के दिलसुखनगर इलाके में गुरुवार शाम भीड़ भरे बस स्टैंडों के पास दो शक्तिशाली बम विस्फोटों में 14 लोग की मौत हो गई जबकि 110 अन्य घायल हो गए। इनमें से छह की हालत गंभीर है।
साइबराबाद थाना क्षेत्र के हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग इलाके में स्थित कोणार्क और वेंकटादिरी सिनेमाघरों के नजदीक सड़क किनारे खाने पीने की दुकान के बाहर दो साइकिलों में बांधकर रखे गए आईईडी में विस्फोट से इस हमले को अंजाम दिया गया।
No comments:
Post a Comment