PHOTOS

Thursday, February 28, 2013


आईसीएआर जोनल स्पोर्टस टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले



बीकानेर 28 फरवरी, 2013 राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र, बीकानेन द्वारा आयोजित आईसीएआर जोनल स्पोटर्स टूर्नामेन्ट के दूसरे दिन डॉ.करणी सिंह स्टेडियम में विभिन्न खेलों में रोचक मुकाबले हुए।
दूसरे दिन के ज्वैलिन थ्रो (पुरुष) मुकाबलों में काजरी, जोधपुर के श्री सुमेर सिंह कटोच, प्रथम श्री हनुमाना राम द्वितीय रहे। ज्वैलिन (महिला) थ्रो में डीएमएपीआर, आनन्द की एस.एच.नायर प्रथम जी.आर.स्मिता द्वितीय रहीं। 1500 मीटर (पुरुष) रेस में आईसीएआर रिसर्च कॉम्पलेक्स गोवा के श्री अनिल खांडेपारकर प्रथम सीरकोट, मुम्बई के श्री योगेष नागपुरे द्वितीय रहे। 400 मीटर रेस (पुरुष) में श्री भुवनेष, काजरी, जोधपुर प्रथम श्री निनाद, सीआईएफई, मुम्बई द्वितीय रहे। ऊँची कूद (पुरुष) में श्री फतेह सिंह, काजरी, जोधपुर प्रथम श्री सुरेष, आईसीएआर रिसर्च कॉम्पलेक्स, गोवा द्वितीय रहे। ऊँची कूद (महिला) में स्मिता जी.आर., डीएमएपीआर, आनन्द प्रथम रेखा सिंह, आईसीएआर, नई दिल्ली द्वितीय रहीं।
लम्बी कूद (पुरुष) में श्री राकेष कुमार, आईसीएआर, नई दिल्ली प्रथम श्री भुवनेष, काजरी,जोधपुर द्वितीय रहे। लम्बी कूद (महिला) में स्मिता जी.आर., डीएमएपीआर, आनन्द प्रथम रेणु अग्रवाल, आईसीएआर, नई दिल्ली द्वितीय रहीं। वॉलीबाल स्मेसिंग मुकाबलों में सीएसडब्ल्युआरआई,अविकानगर, डीजीआर, जूनागढ़, काजरी, जोधपुर, आईसीएआर, नई दिल्ली एनआरसीएएफ, झांसी ने अपने मैच जीते। बॉलीबाल शूटिंग में जडसी जोन, जोधपुर, सीआईएफई, मुम्बई, काजरी, जोधपुर, आईजीएफआरई, झांसी, एनआरसी, बीकानेर सीएसडब्ल्युआरआई, अविकानगर ने जीते। श्रीगंगानगर-जयपुर बाईपास रोड़ पर आयोजित साईकिलिंग प्रतिस्पर्द्धा में अतर सिंह, एनआरसीएएफ, झांसी प्रथम सुरेन्द्र सिंह, सीएसडब्ल्युआरआई, अविकानगर द्वितीय रहे। फुटबॉल मुकाबले में आईसीएआर रिसर्च कॉम्प. गोवा ने अपना मैच जीता। देष के विभिन्न राज्यों से पधारे आईसीएआर परिवार के प्रतिभागियों के मनोरंजनार्थ वेटरनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।

No comments:

Post a Comment