''गूँज 2013' का आयोजन
बीकानेर। पुरानी गिन्नाणी स्थित सेन्ट पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल,का वार्षिकोत्सव ''गूँज 2013' का आयोजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर अर्थात् ''गूँज 2013'' पर विद्यार्थियो ने अपने प्रस्तुतियो से शाला परिसर को गुंजायमान कर दिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ''श्री भवानी शंकर शर्मा, महापौर, नगर निगम, बीकानेर '' तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल पुरोहित तथा डॉ. डी. डी. पणिया थे। इस समारोह की अध्यक्षता शाला अध्यक्ष श्री शिवशंकर व्यास'' व शाला सचिव ''श्री प्रमशंकर व्यास'' ने की। कार्यक्रमं संचालक इंजी. अरूण व्यास के अनुसार इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओ ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमं प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का आरम्भ डॉली व बिरजू द्वारा की गई सरस्वति वन्दना द्वारा किया गया। इसके पश्चान रंगारंग प्रस्तुतियो मे शीलू व रेखा ने ''जा रे नटखट'', सीमरन एंड गु्रप ने ''बनठन चली'', विजयलक्ष्मी व खुशबु ने ''ओ री चिरैयो'', रक्षा एंड गु्रप ने ''राधा तेरी चुनरी'', मुस्कान व शालिनी ने ''गो गो गो गोविन्दा'', आनन्द कंवर ने' 'कुवे पर एकली रे'',शुभम एंड गु्रप ने ''वन्देमातरम'', आदि ने कुल 30 रंगारंग
प्रस्तुतियां छात्र छात्राओ दी गई। मंच का संचालन डाँ. अमित पुरोहित व डाँ अर्जुन व्यास ने किया। मुख्य अतिथि श्री भवानी शंकर जी शर्मा ने कहा कि शिक्षण के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधिया भी महत्वपूर्ण होती है।।शाला सचिव श्री प्रेमशंकर व्यास ने विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की विद्याथी शिक्षा के साथ प्रतियागी परिक्षा की भी तैयारी करे और अनुशासित जीवन जिये। शााला प्राचार्य श्री शिवशंकर व्यास ने अपने भाषण मे कार्यशील विद्यार्थियो के व्यक्तित्व व चरित्र विकास पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल पुरोहित व डॉ. डी. डी. पणिया ने विद्यार्थीयो को सही राह पर चलने की प्रेरणा दी व विद्यार्थी जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शाला के 50 प्रतिभाशाली विद्यार्थीयो को पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment