रेल बजट के मुख्य बिंदु जानिए
रेल बजट में क्या खास है इस पर एक नजर।
रेलवे का झटका-
* माल
भाड़े में 5 फीसदी की बढ़ोतरी
* रिजर्वेशन और कैंसलेशन चार्ज बढ़ाया गया है।
* तत्काल और सुपरफास्ट टिकट महंगा होगा।
* साल
में दो बार सरचार्ज तय होगा।
* सरचार्ज का मतलब है कि डीजल का दाम बढ़ेगा तो किराया बढ़ेगा।
कहां चलेगी नई गाड़ियां-
* बांद्रा-जैसेलमेर एक्सप्रेस
* कोयंबटूर-रामेश्वरम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
* चंडीगढ़-अमृतसर इंटरिसटी एक्सप्रेस (दैनिक) वाया लुधियाना
* भुवनेश्वर-हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया संबलपुर
* बठिंडा-जम्मू तवी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
वाया पटियाला, राजपुरा-
* अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस (साप्ताहिक) वाया चंडीगढ़
* अहमदाबाद-जोधपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चलेगी
नई लाइनें, कारखाने-
* धर्मशाला-पालमपुर रेलवे ट्रैक बनेगा
* अजमेर
से कोटा नई लाइन का प्रस्ताव।
* कालाहांडी में वैगनवील वर्कशॉप बनाई जाएगी।
* सोनीपत में कोच फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव।
* 2014 में
नई रेल लाइनें बिछाई जाएंगी।
* मुंबई
लोकल में और एसी डिब्बे लगाए जाएंगे।
* अब
कोई नई अनमैन्ड क्रॉसिंग नहीं बनेगी।
* मणिपुर को जोड़ने के लिए नई रेल लाइन।
* कुरनूल में भी लगेगी रेल फैक्ट्री।
* केरल
में नई रेल कोच फैक्ट्री लगेगी।
* पटना,
आगरा, नागपुर, बैंगलोर में बनेंगे लाउंज।
* नई
दिल्ली समेत 8 जगहों पर एग्जेक्यूटिव लाउंज बनाए जाएंगे।
सुविधाएं-
* टिकट
से जुड़ी सारी जानकारी SMS और फोन पर मिलेगी।
* चुनिंदा ट्रेनों में वाई फाई सुविधा देने का प्रस्ताव।
* मोबाइल से भी ई-टिकट बुकिंग होगी।
* आधुनिक ई-टिकट सिस्टम लागू होगा।
* एक
मिनट में 7200 टिकट जारी करने के सिस्टम पर विचार हो रहा है।
* बायो
टॉइलेट की संख्या बढ़ाई जाएगी।
* 6 रेल
नीर बॉटलिंग प्लांट लगाए जाएंगे।
* 10,700 अनमैन्ड क्रॉसिंग बंद की जाएंगी।
* सोलर
एनर्जी के इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा।
* सिकंदराबाद में नया ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा।
* कारखानों पर ध्यान दिया जाए तो कालाहांडी को छोड़ दें तो सारे कारखाने कांग्रेस शासित राज्यों को मिले हैं।
* आरपीएफ की भर्ती में महिलाओं को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएग।
* सीनियर सिटीजन के लिए बड़े स्टेशनों पर 400 लिफ्ट लगेंगी।
* कुछ
ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं वाला अनुभूति डिब्बा लगाया जाएगा।
* बेहतर
धुलाई के लिए 8-10 लॉन्ड्रियां बनेंगी।
अन्य सुविधाएं-
* रेलवे
में आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा।
* बड़ी
ट्रेनों में शताब्दी और राजधानी ट्रेनों जैसा एक कोच लगाया जाएगा।
* रिजर्व टिकट पर आईकार्ड रखना जरूरी।
* टूरिस्टों के लिए आजादी एक्सप्रेस चलेगी।
* खाने
की क्वॉलिटी लगातार चेक करने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा।
* वैष्णो देवी यात्रियों को ट्रेन में ही यात्रा पर्ची देने पर विचार किया जा रहा है।
* महिला
रेल कर्मचारियों के लिए हॉस्टल की सुविधा होगी।
* रेलवे
स्टाफ क्वॉर्टर बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये।
* रेलवे
सुरक्षा कर्मियों के बैरकों की स्थिति में सुधार होगा।
* स्टाफ
क्वॉर्टर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाए जाएंगे।
* पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए चंडीगढ़ में आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाया जाएगा।
* डेढ़
लाख वेकेंसी भरने के लिए 60 शहरों में रेलवे रिक्रूटमेंट।
* कैटरिंग में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा।
* वीरता
पुरस्कार जीतने वाले सैनिकों को रेल पास मिलेगा।
* नेशनल
रेल म्यूजियम पर खास ध्यान दिया जाएगा।
* स्वतंत्रता सेनानियों को हर साल के बजाय अब तीन साल में पास रिन्यू कराना होगा।
* हेरिटेज ट्रेनें भारत को स्विट्जरलैंड जैसे देशों की श्रेणी में रखती हैं। पहाड़ी क्षेत्र में चलने वाली ये खास ट्रेनें बरकरार रखी जाएंगी।
यह भी कहा रेल मंत्री ने-
* 11000 से
ज्यादा ट्रेनें चलती हैं रोजाना।
* 2.30 करोड़
लोग रोज सफर करते हैं।
* वर्ष
2012-13 में 1.35 लाख करोड़ रुपए राजस्व जुटाने का लक्ष्य
* 1.01 लाख
करोड़ रुपए की कमाई पिछले 10 महीने में।
* फंड
की कमी की वजह से कई प्रॉजेक्ट फंसे हुए हैं।
* ज्यादा गाड़ियों के कारण रेलवे का घाटा बढ़ता जा रहा है।
* चार
महीने में मुझे लोगों की उम्मीदें जानने का मौका मिला।
रेलमंत्री ने सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से लेकर राजीव गांधी तक का आभार व्यक्त किया है।
इलाहाबाद हादसे पर दुख-
* इलाहाबाद हादसे ने संदेश दिया कि यात्री सुरक्षा मजबूत करनी होगी।
* इलाहाबाद हादसे का बहुत दुख है। उसने हमें हिला दिया है।
No comments:
Post a Comment