PHOTOS

Sunday, February 24, 2013



विधानसभा में उठे किसानों की मांग

-!-बीकानेर
खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और आगे भी विधानसभा में इन्हें उठाता रहूंगा। यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष रामकिसन सियाग की स्मृति में भीनासर में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा किसान हित को ताक पर रखा है मगर अब किसान निराश नहीं हों क्योंकि उनके प्रतिनिधि के रूप में वे विधानसभा से लेकर सड़क तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं मगर जागरूकता के अभाव में किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस कारण उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरकार की किसान हित की योजनाओं से किसानों को अवगत कराएं। उन्होंने सियाग के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युवाओं के लिए ऊर्जा के स्रोत के समान थे। शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जनार्दन कल्ला ने कहा कि भीनासर से उदयरामसर तक स्व.रामकिसान के नाम पर किया जाना ही उनके लिए स\'ची श्रद्धांजलि होगी। इसके लिए उन्होंने नगर विकास न्यास के चेयरमैन मकसूद अहमद के समक्ष मांग भी रखी। जाट महासभा के
जिलाध्यक्ष तोलाराम भादू ने कहा कि रामकिसन हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को सामाजिक बहिष्कार की मांग की। नगर विकास न्यास के चेयरमैन मकसूद अहमद ने कहा कि स्व.सियाग ने जो कार्य अधूरे छोड़े हैं उन्हें युवा पूरे करें। इस मौके पर जिलेभर से किसान नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर 165 लोगों ने रक्तदान किया। 627 युवाओं ने रक्तदान के लिए आवेदन किया है। कार्यक्रम के आयोजक बिसनाराम सियाग ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सनसाइन यूथ क्लब ने महापौर को ज्ञापन सौंपकर रामकिसन सियाग के नाम से सर्किल व सड़क का नामकरण करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment