PHOTOS

Tuesday, February 26, 2013


संभाग स्तरीय सेमिनार 28 को

बीकानेर,26 फरवरी। राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण  मिशन एवं राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में उद्योग विभाग की ओर से 28 फरवरी को सुबह साढ़े नौ बजे होटल बसंत बिहार पैलेस में संभाग स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।                                                                          जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर.के.सेठिया ने बताया कि सेमिनार में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त आनंद कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर आरती डोगरा, होंगे। अध्यक्षता उद्योग आयुक्त राजेश यादव करेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य खाध्य प्रसंस्करण मिशन के निदेशक एल.सी.जैन, अतिरिक्त निदेशक उ़ाोग एवं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर झुंझनूं के महाप्रबंधक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सेमिनार का मुख्य उद्धेश्य खाध्य प्रसंकरण उद्योगों को प्रोत्साहन देना, मिशन की विभिन्न योजनाओं के बारे में उद्यमियों को अवगत कराना एवं प्रोत्साहन नीति के बारे में जानकारी सुलभ करवाना है। उन्होंने बताया कि सेमिनार में खाध्य प्रसंस्करण से संबंधित विभिन्न उद्यमों एवं उनकी संभावना के बारे में विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। सेमिनार में खाध्य प्रसंस्करण उद्यम से संबंधित सभी उद्यमी, संबंधित जिलों के विभिन्न उद्योग संघों एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधि तथा खाध्य प्रसंस्कण उद्यम स्थापित करने के इच्छ1ुक व्यक्ति हिस्सा लेकर लाभान्वित होंगे।   

No comments:

Post a Comment