विधायक जोशी ने किया वार्ड नं. 21 का दौरा
बीकानेर। शहर के पश्चिम इलाके के विधायक डा. गोपाल कृष्ण जोशी ने रविवार को वार्ड नं. 21 का दौरा किया। इस अवसर पर डा. जोशी का गंगाशहर के उद्योगपति-समाजसेवी शांतिलाल रांका, अरविन्द रांका, बीजेपी नेता मोहन सुराणा, सुरेन्द्र बांठिया, जतन छाजेड़, बंशीलाल तंवर, करणीसिंह, सम्पत मरोठी, उदय चन्द्र लोढ़ा भी उपस्थित थे। क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होते हुए विधायक ने भंसाली भवन से रांका-सिपानी मोहल्ला सड़क व नाली निर्माण की विधायक निधि से घोषणा की। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पिछले 2 माह से बंद होने पर क्षेत्रवासियों ने रोष जताया जिसके लिए विधायक ने उन्हें जल्द दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया। यह जानकारी विधायक के प्रवक्ता गोकुल जोशी ने दी। पूर्व पार्षद बंशीलाल तंवर सहित मोहल्लेवासियों ने इस मौके चांदमल बाग के समीप एक सार्वजनिक जमीन पर किए गए अतिक्रकमण चारदीवारी सम्बन्धी भी ज्ञापन दिया जिस पर एमएलए डा. जोशी ने जिला कलेक्टर को चि_ी लिखने की बात कही। तंवर के अनुसार उन्होंने विधायक से उक्त मामले को विधानसभा में उठानेलायक भी बताया जिसे डा. जोशी ने सैद्धान्तिक रुप से गलत बताते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment