PHOTOS

Thursday, February 28, 2013


श्याम तंवर को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत

बीकानेर, 28 फरवरी। अखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हाल ही बिहार की राजधानी पटना में हुई सभा में बीकानेर के पूर्व पार्षद तथा परिषद के प्रदेश महामंत्राी श्याम तंवर को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया है।
     तंवर ने बताया कि सभा की  समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा महाराष्ट्र के लोक निर्माण एवं पर्यटन मंत्राी छगन भुजबल ने की। बैठक में समता परिषद के सभी  राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा देश के 11 राज्यों के नेता उपस्थित थे। इनमें मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, उत्तरांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रमुख नेता, सांसद समीर भुजबल, राज्यसभा के पूर्व सदस्य उपेन्द्र कुशवाहा, कृष्णकांत कुदले, पर्वनीबहि शिरसाट, बापू भुजबल, महाराष्ट्र के विधायक पंकज भुजबल, डॉ.कैलाश कमोद, उतर प्रदेश के पूर्व मंत्राी ताराचंद सैनी, परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोती लाल सांखला सहित अनेक विशिष्टजन, प्रशासनिक अधिकारी समाज सेवी उपस्थित थे।

     सभा जातिगत जनगणना के कार्य को शीध्र पूरा करने, .बी.सी. वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने, विधान सभा, लोक सभा में महिला .बी.सी. को आरक्षण देने, .बी.सी. विकास के लिए वित आयोग का गठन करने, घुमन्तु जातियों के अध्ययन के लिए भारत सरकार की ओर से गठित बालकृष्ण रेणके राष्ट्रीय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग केन्द्र सरकार से की गई।
     अखिल भारतीय महात्मा फूले समता परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व पार्षद संगठन के महामंत्राी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य होने पर .बी.सी. जिला अध्यक्ष जय किशन गहलोत, किशन लाल सांखला, आदूराम भाटी, महावीर सांखला, निहाल चंद सैनी, चांद रतन सांखला, कैलाश गहलोत, गोपाल गहलोत, मनीष तंवर, दुष्यंत तंवर ने खुशी जाहिर करते हुए तंवर को बधाई दी

No comments:

Post a Comment