पीपा क्षत्रिय समाज ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
ओसियां
,पीपा क्षत्रिय समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पीपा क्षत्रिय मंदिर बासनी फाटा में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी छगनलाल गोयल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। समाज को आगे बढऩे के लिए संगठित रहना होगा। विवेक चौहान ने कहा कि हर माता-पिता को संकल्प करना होगा कि वे बच्चे की शिक्षा के प्रति जागरूक हो कर उनको आगे पढ़ाएंगे। विशनाराम गोयल ने प्रतिभाओं को आगे बढ़कर समाज एवं देश का नाम रोशन करने की बात कही। समारोह में दमयन्ती सोलंकी, राधारानी बडग़ुजर, भगवानाराम नोखा, प्रकाश सोलंकी, पिरपचन्द दैय्या, इग्याराम सोलंकी, हुक्मीचंद सोलंकी, अशोक कुमार गोयल, सूरजकरण सोलंकी, जुगलकिशोर आदि मौजूद थे।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि एसडीएम ने युवाओं को देश का भविष्य बताया।
No comments:
Post a Comment