PHOTOS

Saturday, February 23, 2013


सासंद के प्रयासों से इग्नू का स्टडी सेन्टर वापस बीकानेर में


बीकानेर । बीजेएस रामपुरिया विधि महाविद्यालय में चल रहे इन्दिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केन्द्र (स्टडी सेन्टर) कुचामन सिटी नागौर में स्थानान्तरित कर दिया गया था ।  सांसद अर्जुन मेघवाल के उच्च स्तर पर किये प्रयासों से उक्त स्टडी सेन्टर पुन: बीकानेर में चालू करने के आदेश इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर द्वारा जारी कर दिये गये है। यह जानकारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने आज जारी एक बयान में दी। भाजपा नेता आचार्य ने बताया कि बीकानेर संभाग मुख्यालय होते हुए उक्त केन्द्र को बीकानेर से कुचामनसिटी करने से संभाग के छात्रों के साथ अन्याय हो रहा था। सासंद के उच्च स्तर के प्रयासो के चलते खुले स्टडी सेन्टर से छात्र-छात्राओ को अत्यधिक लाभ होगा स्टडी सेन्टर के कारण परीक्षा केन्द्र भी बीकानेर रहेगा जिससे संभाग के छात्रों के अध्ययन कार्य में सुविधा होगी।
 

No comments:

Post a Comment