PHOTOS

Tuesday, February 26, 2013


साक्षरता प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 को

बीकानेर, 26 फरवरी। बीकानेर के साक्षरता प्रेरक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे नागरिकों को राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। इसके लिए साक्षरता प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 फरवरी को प्रातः 10 बजे से टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के तहत साक्षरता प्रेरकों को राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के अलावा राजस्थान सुनवाई का अधिकार 2012  की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें इन कार्यक्रमों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित भी किया जाएगा तथा इनके आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा। साक्षरता के सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ) राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के प्रवक्ता डॉ वाई. बी. माथुर तथा हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान के निजी सहायक और प्रशिक्षण समन्वयक गोविंद शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
                                

No comments:

Post a Comment