प्रदेशाध्यक्ष बनने पर राजे का अभिनंदन
बीकानेरत्न दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पदाधिकारियों ने वसुंधरा राजे के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनने पर जयपुर पहुंचकर उनका अभिनंदन किया।मंच के सुनील बांठिया ने बताया कि अभिनंदन कार्यक्रम में बीकानेर से मंच व संबंधित प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस मौके पर प्रदेश सह सचिव संगठन श्याम सुंदर पांडे, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश चतुर्वेदी, सुनीता सिंह, मधुरिमा सिंह, त्रिलोक सिंह, पं.दीनदयाल स्मृति उद्योग व्यापार मंच के रतनलाल सोमानी, मदनगोपाल मदान, किसान लाल व्यास सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने राजे का चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल ने जिले की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी वसुंधरा राजे को दिया और विधानसभा में प्रश्न उठाकर समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया। पार्षद ताराचंद किलानिया व नेता प्रतिपक्ष मोहन पुनिया ने भी वसुंधरा राजे से मिलकर उन्हें बधाई दी। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने कोलायत विधायक देवी सिंह भाटी को भी ज्ञापन सौंपा।
No comments:
Post a Comment