धारणिया ऑटोज का शुभारंभ
बीकानेर। हीरो मोटो कॉर्प के नव अधिकृत एसएसपी राजाराम धारणिया ऑटोज का शुभारंभ कंपनी के रीजनल मैनेजर संजय सिंह ने किया। जनरल मैनेजर मदन शर्माने बताया कि यह राज्य का 108वां सर्विस सेंटर व राज्य का पहला ऑटो वॉश वर्कशॉप होगा। बीकानेर में सर्विस को ध्यान रखते हुए यह शोरूम बनाया गया है। पहले दिन 57 गाडिय़ों की डिलीवरी दी। 42 गाडिय़ों की सर्विस की गई। शुभारंभ मौके पर कंपनी के विक्रम चोयल, गोवि महालिंगम सहित जिला प्रमुख रामेश्वरलाल डूडी, विधायक गोपाल जोशी, सिद्धिकुमारी, महापौर भवानीशंकर शर्मा, मानिकचंद सुराना, जनार्दन कल्ला, हाजी मकसूद अहमद, नारायण झंवर, शारदा बिश्नोई आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment