मेडिकल कॉलेज स्वीकृत
श्रीगंगानगर- बीडी अग्रवाल से सहयोग लेना भी तय - न एमसीआई को पत्र, न लिखित एमओयू श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज बनाये जाने की सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में दानवीर उद्योगपति बीडी अग्रवाल का सहयोग लिया जाएगा। । उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू ने उन्हें टेलीफोन पर यह जानकारी दी है। - मुख्यमंत्री के जयपुर लौटने के बाद होगी कार्यवाही आज दोपहर 1 बजे राज्य के मुख्य सचिव सी के मैथ्यू से गंगानगर जिले के कांग्रेस नेता उनके निवास पर मिले। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य, सूरतगढ़ विधायक गंगाजल मील ने कहा कि मुख्य सचिव ने उनकी सारी बातें ध्यानपूर्वक सुनीं तथा उन्हें आश्वस्त किया कि एमओयू, मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया को राज्य सरकार का पत्र भिजवाने व बीडी अग्रवाल को राज्य सरकार की ओर से बातचीत के लिये आमंत्रित करने की सभी बातें मुख्यमंत्री के जयपुर आने के पश्चात् तय कर दी जाएंगी। मुख्य सचिव से मिले
प्रतिनिधिमंडल में प्रभारी मंत्री विनोद चौधरी, सांसद भरत मेघवाल, विधायक गंगाजल मील, विधायक संतोष सहारण, नगर परिषद सभापति जगदीश जांदू, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गौड़, यूआईटी अध्यक्ष ज्योति कांडा, नगर परिषद की पूर्व सभापति मनिन्दर कौर नंदा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुलदीप इंदौरा, पूर्व जिलाध्यक्ष पृथीपाल सिंह संधू, पूर्व मंत्री जगतार सिंह कंग, रावतसर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा, व्यापारी नेता चन्द्रप्रकाश जिन्दल व राजकुमार गौड़ के पुत्र विकास गौड़ शामिल थे। श्री मील ने कहा कि मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया व राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज का नक्शा बीडी अग्रवाल को सौंपा जाएगा। नक्शे के मुताबिक भवन का निर्माण बीडी अग्रवाल द्वारा करवाया जाएगा। इसकी गुणवत्ता की जांच कमेटी द्वारा की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर राजा बाबू व दानवीर बीडी अग्रवाल द्वारा तय कमेटी निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी। सूत्र के अनुसार अशोक गहलोत के जयपुर लौटने के पश्चात् मुख्य सचिव उनसे वार्तालाप कर मुख्यमंत्री व उद्योगपति बीडी अग्रवाल की बैठक की तिथि व समय भी तय करेंगे। इसके पश्चात् ही बीडी अग्रवाल को सरकार की ओर से विधिवत् बातचीत के लिये बुलाया जाना संभावित है। - बिना मिले लौटे अग्रवाल पता चला है कि बीडी अग्रवाल भी कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर शनिवार को जोधपुर से जयपुर पहुंच गए थे। कल ही कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रखी थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। बीडी अग्रवाल आज मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव से मिले बिना ही सुबह जल्दी जयपुर से रवाना होकर अपराह्न श्रीगंगानगर पहुंच गए। यहां उन्हें आवश्यक कार्य था। - हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात जिले के कांग्रेस नेता दो दिन के प्रयासों के बाद आखिरकार सुबह मुख्यमंत्री गहलोत से मिलने में सफल हो पाए। गहलोत सुबह नागौर दौरे हेतु निकले तो जिले के प्रभारी मंत्री विनोद चौधरी के नेतृत्व में नेता हवाई अड्डे जा पहुंचे। वहीं लगभग 10-12 मिनट मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हुई। इन जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से दानवीर उद्योगपति बीडी अग्रवाल द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने के मामले को लेकर बातचीत की। इन लोगों का कहना था कि गंगानगर जिले के लिए यह एक बहुत संवेदनशील मुद्दा है तथा सरकार मेडिकल कौंसिल ऑफ इण्डिया को पत्र लिखकर इसकी स्वीकृति मांगे। इसके साथ-साथ सरकार बीडी अग्रवाल से इस मुद्दे पर एमओयू किया जाए। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने तीन महीने पहले ही हां कर दी थी। कागजी प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को मुख्य सचिव सीके मैथ्यू से मिलने को कहा। उन्होंने बातचीत में कहा कि जब बीडी अग्रवाल कॉलेज के लिए सौ-सवा सौ करोड़ रुपये लगाने के लिए तैयार हैं तो उन्हें क्या ऐतराज हो सकता है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से कहा कि इस अच्छे कार्य के लिए वे लोग उनकी तरफ से बीडी अग्रवाल को धन्यवाद अवश्य दें। - अभी तक प्रगति शून्य है लगभग डेढ़- दो माह से इलाके के जनप्रतिनिधि गंगानगर में मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। लगभग डेढ़ माह पूर्व भी इलाके के सत्ताधारी पक्ष के जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले थे, तब भी मुख्यमंत्री ने उन्हें यही बात कही थी कि वे मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए तैयार हैं। तीन-चार दिन पूर्व भी भरतपुर में जब संासद भरत मेघवाल व अन्य जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले तब भी लगभग यही बातें मुख्यमंत्री ने फिर से दोहराईं। आज हवाई अड्डे पर जब वे प्रतिनिधि मण्डल से मिले, तब भी उन्होंने लगभग वही बातें कहीं, जो डेढ़ माह पूर्व कही थीं। इसके बावजूद अभी तक सरकारी मेडिकल कॉलेज के मामले में प्रगति शून्य है। प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिलकर यह जता रहा है कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता निकल आएगा, लेकिन अन्दर खाने कांग्रेसी इस बात को लेकर हैरान-परेशान हैं कि मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में शीघ्र कोई ठोस निर्णय क्यों नहीं कर रहे! - दो माह से प्रयासरत हैं कांग्रेसी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए क्षेत्र के कांग्रेसी नेता लगभग दो माह से जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए पूरी तरह सक्रिय हैं। इस दौरान कांग्रेसी नेता कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह कर चुके हैं कि वे इस मामले को शीघ्र निपटाएं। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू होने से न केवल इलाके के लोगों की बहुत बड़ी मांग पूरी होगी, बल्कि कांग्रेस को इससे चुनावों में राजनीतिक लाभ भी मिलेगा। इस मामले के लम्बित होने से कांग्रेस नेता भी अन्दर खाने हताश व निराश दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment