PHOTOS

Monday, February 25, 2013



 चिकित्सा शिविर आयोजित 


बीकानेर, 25 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक पी.सी.मीना ने सोमवार को रणजीतपुरा में सीमा सुरक्षा बल की 15 वीं बटालियन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया और क्षेत्रा की चार स्कूलों के लिए फर्नीचर, खेलकूद तथा पाठ्यसामग्री संस्था प्रधानों को बच्चों के लिए प्रदान की।
     इस अवसर पर उप महानिरीक्षक जोधपुर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ और पन्द्रहवीं बटालियन के कमाण्डेंट आर.एल.बगड़िया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर आई.जी. मीणा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल अपने सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत सीमा क्षेत्रा में ग्रामीणों से भावनात्मक संबंध बनाए रखने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित करती है। इस दौरान ग्रामीणों के दुखदर्द में शामिल होकर केवल सीमा सुरक्षा के लिए काम करता है बल्कि उनकी छोटी मोटी जरूरत तो को भी पूरा करता है। यह एक तरह से सीमा सुरक्षा बल एवं बोर्डर के नागरिकांे से समन्वय रखने का एक माध्यम है। युद्ध एवं संकटकाल में सेना का सीमा क्षेत्रा के नागरिक सहयोग करते हे।
     पन्द्रहवीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेंट राम गोपाल शर्मा ने शिविर के दौरान दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में बज्जू के डॉ.अविनाश झांझड़िया, बी.एस.एफ. डॉ.अरुणा गुप्ता ने भी अपनी सेवाएं दी शिविर में करीब 500 रोगियों की निःशुल्क उपचार एवं उन्हें दवा दी गई।

No comments:

Post a Comment