बीकानेर, 3 अप्रेल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से विशेष योग्यजनों को कृत्रिम अंग (जयपुर फुट,कैलीपर) तथा उपकरण (ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, ब्लाइंड स्टीक) को उपलब्ध करवाए जाएंगे।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने जिले के समस्त उप खंड अधिकारियों को अपने क्षेत्रा के विशेषयोग्यजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत समिति स्तर पर आवेदन पत्रों की शीध्रातिशीध्र पूर्ति करवाकर भिजवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि कृत्रिम अंग व उपकरण भिजवाने के लिए 18 फरवरी को कार्य येाजना तैयार कर भिजवाई गई थी, जिसके
तहत विशेषयोग्यजनों को 15 दिवस में कृत्रिम अंग उपकरण आदि उपलब्ध करवाए जाने के लिए जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवेदन लेने एवं संबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्रमाणित कर उपकरण की अभिशंषा सहित आवेदन पत्रा पंचायत समितियों को भिजवाने के निर्देश दिए है। पंचायत समितियों द्वारा आवेदन पत्रा की आवश्यक पूर्तियां एवं प्रमाणीकरण कर उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर को भिजवाए जाएंगे।
उप खंड अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं पंचायत समिति स्तर पर आवेदन पत्रों की शीध्रताशीध्र पूर्ति करवाकर उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को भिजवाने की व्यवस्था करेंगे। आगामी राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस कार्य की प्रगति रिपोर्ट आवश्यक रूप से लाने, व्यापक प्रचार प्रसार एवं नियमित मॉनिटरिंग करने तथा अधिकाधिक विशेषयोग्यजनों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment