बीकानेर
29 अप्रेल! सेठ मेघराज जिन्दल चेरिटेबल ट्रस्ट, श्रीगंगानगर की ओर से आगामी सत्र 2013-14 हेतु हिन्दी मीडियम में पढ़ने वाले सर्वसमाज के जरूरतमंद छात्रों को छात्रवृत्ति पिछले वर्ष के अनुरूप बीकानेर के श्री अग्रवाल कन्दोई सम्पति ट्रस्ट, गोगा-गेट के माध्यम से बीकानेर जिला मुख्यालय पर प्रदान की जायेगी।
छात्रवृत्ति अभियान के बीकानेर जिला प्रभारी जे.के. अग्रवाल ने अवगत करवाया कि इस बाबत में बीकानेर जिला मुख्यालय के हिन्दी मीडियम स्कूलों के प्रबन्धकों/व्यवस्थापकों के साथ स्थानीय अग्रसेन भवन, गोगा-गेट के अन्दर दोपहर 2.00 बजे एक बैठक रखी गयी है। इस बैठक को छात्रवृत्ति अभियान के प्रदेश प्रकल्प प्रभारी एवं श्रीगंगानगर के पार्षद नत्थूराम सिंघला, तथा जनसम्पर्क अधिकारी
महेश गुप्ता ‘पत्रकार’ सम्बोधित करेंगे। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष में जरूरतमंद विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श तथा स्कूल प्रबन्धकों के साथ-साथ सर्वसमाज की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जायेगा। बैठक में अग्रवाल कन्दोई सम्पति ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुलाकीदास अग्रवाली, महामंत्री श्रीभगवान अग्रवाल, मक्खनलाल अग्रवाल, नरेन्द्र अग्रवाल, ट्रस्टीगण सहित समाज की अन्य संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्ता भी भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment