बीकानेर,22
अप्रेल। जिला पर्यावरण समिति एवं वन विभाग बीकानेर के तत्वाधान में सोमवार को जिला स्तरीय विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम
की शुरूआत एक रैली के रूप में की गई जिसमें विभिन्न स्कुली छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया ।
यह रैली पब्लिक पार्क गंगाथियेटर से रवाना होकर स्टेच्यु सर्किल, बोथरा कॉम्पलैक्स, अहिंसा सर्किल,तुलसी सर्किल होते हुए वापिस पब्लिक पार्क में आकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई । रैली को संभागीय मुख्य वन संरक्षक ए0एस0गुरू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इसके बाद
पब्लिक पार्क में जिला स्तरीय पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रबुद्व नागरिकों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने विचार व्यक्त किये ।
समारोह में संभागीय मुख्य वन संरक्षक ने वनों के कटान
रोकने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया । सेवा निवृत डीएफओ अरूण कान्त सक्सैना के अलावा वन विभाग के अन्य अधिकारियों व डूंगर कॉलेज के व्याख्याता अनिल अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन सहायक वन संरक्षक हनुवंत सिंह राठौड़ ने किया । राठौड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में पृथ्वी को सुरक्षित करने के लिए जनसंख्या नियंत्राण करने एवं अपनी आवश्यकताओं को सीमित करने का आव्हान् किया। इस अवसर पर एक चित्राकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कुलों के लगभग 100 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया ।
रोकने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने पर बल दिया । सेवा निवृत डीएफओ अरूण कान्त सक्सैना के अलावा वन विभाग के अन्य अधिकारियों व डूंगर कॉलेज के व्याख्याता अनिल अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन सहायक वन संरक्षक हनुवंत सिंह राठौड़ ने किया । राठौड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में पृथ्वी को सुरक्षित करने के लिए जनसंख्या नियंत्राण करने एवं अपनी आवश्यकताओं को सीमित करने का आव्हान् किया। इस अवसर पर एक चित्राकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कुलों के लगभग 100 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया ।
No comments:
Post a Comment