PHOTOS

Thursday, April 25, 2013

दिल्ली में दिखा राजस्थान का दम


जयपुर, 25 अप्रेल।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से राजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार मिलने के साथ ही गहलोत सरकार को अपने कार्यकाल में मिले तमगों की संख्या दो दर्जन को पार कर गई है।केन्द्र सरकार ने राज्य को 2010-11 में दलहनी फसलों के 32.32 लाख टन अधिकतम उत्पादन के लिए एक करोड़ रुपए का कृषि कर्मण पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया था। इसी प्रकार राज्य को खाद्यान्न उत्पादन एवं उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए 2011-12 के लिए कृषि कर्मण के तहत
कमेन्डेशन अवार्डÓ प्रदान किया गया था।
प्रशासन गांवों के संग अभियान में 95 हजार 702 आवासीय पट्टों के आवंटन की वजह से इंदिरा आवास (इंसेंटिव) योजना के तहत केन्द्र सरकार ने 346 करोड़ रुपए अतिरिक्त उपलब्ध करवाए। मनरेगा के तहत बाड़मेर में 44 हजार टांके के निर्माण के लिए बाड़मेर की जिला प्रमुख मदन कौर को भारत सरकार ने पुरस्कृत किया था।
मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना को देश भर में सराहा गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य को देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और केन्द्र सरकार ने अप्रेल, 2010 में राज्य सरकार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। इसके अलावा राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को एक्सीलेंस इन प्राइमरी हैल्थ केयरÓ के लिए डब्ल्यूएचओ श्रेणी में इंडिया हैल्थ केयर अवार्ड, 2012Ó प्रदान किया गया।
2010-11
में राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए द्वितीय सर्वोत्तम राज्य के रूप में नेशनल टूरिज्म अवार्डÓ प्राप्त हुआ है। प्रदेश के उदयपुर को भारत का सर्वश्रेष्ठ अवकाश स्थल (लेजर डेस्टीनेशन) चयन होने पर एक दिसम्बर, 2011 को प्रदेश को कोन्डे नास्ट टे्रवलर अवार्डÓ प्राप्त हुआ। इसके अलावा राष्ट्रपति ने 18 मार्च, 2013 को प्रदेश को देश में पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सर्वांगीण विकास के लिए श्रेष्ठ राज्य का द्वितीय राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2011-12Ó प्रदान किया।
केन्द्र सरकार के श्रम एवं नियोजन मंत्रालय के लैबर ब्यूरो की ओर से किए गए द्वितीय वार्षिक रोजगार एवं बेरोजगारी सर्वेक्षण 2011-12 के अनुसार राजस्थान सबसे कम बेरोजगारी में तीसरे पायदान पर माना गया है। प्रति एक हजार व्यक्तियों पर बेरोजगारी का राष्ट्रीय औसत 38 है, जबकि राजस्थान में यह औसत केवल 17 बताया गया है। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम 2011-12 के क्रियान्वयन में राजस्थान ने देश में 75.37 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत जिला अजमेर को बेहतरीन प्रयासों एवं उपलब्धियों के लिए विश्व साक्षरता दिवस पर केन्द्र सरकार ने पुरस्कृत किया।
-वल्र्ड इंटरनेशनल ने एन.आई.सी. राजस्थान की अपना खाता वेबसाइट को पब्लिक सर्विस की श्रेणी में पब्लिक च्वाइस के आधार पर -वल्र्ड अवार्ड-2012 से सम्मानित किया गया है। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड के पंचायतीराज कार्यक्रमों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग को सर्वश्रेष्ठ आईटी प्रोजेक्ट के लिए स्कॉच डिजिटल इनक्लूजन अवार्ड-2012 से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में ही प्रदेश को सीएससी परियोजना के तहत डिजिटल हस्ताक्षरित प्रामण-पत्र यथा मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र आदि प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर -इण्डिया अवार्ड-2012प्रदान किया गया। राजस्थान लोक सेवा आयोग को आवेदन प्रक्रिया में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य सरकार से जन सामान्य को मिलने वाली सुविधा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर -इण्डिया अवार्ड, 2012 प्रदान किया गया।
निर्माण उद्योग परिषद ने झालाना की पहाडिय़ों के बीच बनाई गई सुरंग को बेस्ट कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के रूप में पांचवें सीआईडीसी विश्वकर्मा अवार्ड-2013 से पुरस्कृत किया।

No comments:

Post a Comment