PHOTOS

Saturday, April 20, 2013

चौथे चरण का वागड़ से आगाज



बांसवाड़ा, 20 अप्रेल।
तीसरे मोर्चे के सक्रिय होने से बिखर रहे आदिवासी वोट बैंक को लामबंद करने के लिए 200 करोड़ के विशेष पैकेज के साथ आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वागड़ में कांग्रेस संदेश यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह 11.30 बजे राजकीय विमान से बांसवाड़ा पहुंच रहे हैं। यहां मंत्री परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक उनका स्वागत करेंगे। मुख्यमंत्री यहां से सीधे कुशलबाग ग्राउंड जाएंगे। उनका दो दिन में कई जगह विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास के कार्यक्रम हैं। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी, पूर्व मंत्री भीखाभाई, मामा बालेश्वर दलाल जैसे चेहरों को आगे रखकर कांग्रेस उनकी विरासत के नाम पर वोट बटोरने की जुगत में है। वहीं, आदिवासी क्षेत्र के बैणेश्वर
धाम जैसे आस्था केंद्र भी वोट बढ़ाने का जरिया बन गए हैं। टक्कर है भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा से।
इसमें अधिक भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस के हर नेता ने पूरी ताकत झोंक रखी है। संदेश यात्रा की शुरुआत बांसवाड़ा के कुशलबाग से होने जा रही है। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, राजस्थान प्रभारी मुकुल वासनिक, सहप्रभारी अरुण यादव, पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार सहित कई सांसद और विधायक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद आभापुरा, कोटड़ा, कुशलगढ़ में जनसभा होगी।

संदेश यात्रा के आदिवासी अंचल में पहले तीन दिन का कार्यक्रम रखा गया था। जिसे अब दो दिन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 22 अप्रेल को दिल्ली में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के वर्तमान एवं पूर्व राष्ट्रीय तथा प्रदेश अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रह चुके राजस्थान प्रभारी मुकुल वासनिक इस बैठक में शामिल होंगे। इसलिए 22 अप्रेल को उदयपुर देहात के विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इन्हें अगले चरण में शामिल किया जाएगा।
कुशलबाग में होने वाली जनसभा के लिए देर रात तक पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीत मालवीया, उच्च शिक्षा मंत्री दयाराम परमार, राष्ट्रीय सचिव ताराचंद भगौरा, सांसद रघुवीर मीणा एवं अन्य विधायक कार्यकर्ताओं की बैठक लेते रहे।
सुबह से जनसभा स्थल पर आदिवासियों का आना शुरू हो गया। भीड़ जुटाने के लिए पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी थी। इस जिम्मेदारी में उन क्षेत्रों से विशेष भीड़ लाने के लिए कहा गया था जहां सुराज संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे की जनसभाओं में भीड़ जुटाई गई थी।
गौरतलब है कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में भूख से हुई मौतों को लेकर निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने करीब एक माह तक हेलीकॉप्टर से सघन दौरा किया था। हालांकि कांग्रेस ने भूख से मौत होने के आरोप का खंडन किया था लेकिन मीणा के दौरे ने वागड़ में मीणा समाज को लामबंद कर दिया है। इसके बाद जहां भाजपा के सक्रिय होने से कांग्रेस के इस परंपरागत वोट बैंक के खिसकने का खतरा बन गया था। कांग्रेस ने इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार टीएसपी क्षेत्र के लिए आवंटित 200 करोड़ के पैकेज को विशेष मुद्दा बनाया है, वहीं डूंगरपुर-रतलाम रेलवे लाइन भी मुद्दा बनी हुई है।ं

No comments:

Post a Comment