PHOTOS

Thursday, April 25, 2013

गूंजेगी शहनाइयां, इस महीने में सात शुभ मुहूर्त


मई महीने में मुहूर्तों की भरमार, 14जुलाई तक शादी के कई लग्न, अगस्त से अक्टूबर तक विवाह पर ब्रेक 
करीब डेढ़ महीने बाद शहनाइयों की गूंज मंगलवार से शुरू हो चुकी है। अप्रैल महीने में सात मुहूर्त हैं, लेकिन मई में शुभ लग्नों की भरमार है। मई माह में सर्वाधिक 18 मुहूर्त हैं, जबकि जून में चार और जुलाई में विवाह मुहूर्तों की संख्या 8 रहेगी।

23
अप्रैल को गुरु तारे का उदय हो गया। इसके साथ ही विवाह की शहनाइयां बजने लगी हैं। 14 जुलाई तक शादी में कई मुहूर्त हैं। अगस्त से अक्टूबर 2013 तक विवाह पर ब्रेक रहेगा। देव उठनी एकादशी के
बाद 18 नवंबर से विवाह मुहूर्त फिर शुरू होंगे। 25 अप्रैल को खंडग्रास चंद्रग्रहण के कारण विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। अगले दिन से विवाह होंगे। इधर, शादियों की धूम शुरू होने के साथ ही बाजार में सर्राफा बाजार, कपड़ा बाजार, बर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है। झालावाड़ और झालरापाटन बाजार में सोने-चांदी के जेवर खरीदने और अन्य सामानों को लेने के लिए लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इलेक्ट्रानिक बाजार में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। शहर के सभी मैरिज गार्डन और धर्मशालाओं की भी एडवांस बुकिंग कर ली गई है।

अक्षय तृतीया पर अबूझ सावे

13
मई को अक्षय तृतीया पर सबसे अधिक विवाह होंगे। इस दिन अबूझ मुहूर्त होगा। इस वैवाहिक सूत्र में बंधना शुभ माना जाता है। इसके बाद 17 जुलाई भड़ली नवमी का अबूझ सावा है। इस दिन भी अधिक विवाह होंगे।

डीजे से घोड़ी तक बुक

शादी समारोहों के लिए शामियाने, डीजे, बैंड, शहनाई, घोड़ी वालों के यहां बुकिंगों की भरमार है। शादी हॉल, धर्मशाला होटलों की बुकिंग कराई जा रही है। विवाह मुहूर्त करीब आते ही बाजार में खरीदारी में तेजी आने लगी है। खासकर कपड़ा,बर्तन, जेवर, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं शादी काड्र्स की दुकानों पर भीड़ दिखने लगी है।

विवाह के लिए ये तिथियां हैं श्रेष्ठ

महीना मुहूर्त तिथि

अप्रैल 07 23,24,26,27,28,29,30

मई 19 1,6,7,11,12,13,17,18,19,20,21, 22,23,24,25,26,27,28,28,29

जून 04 2,3,4,5

जुलाई 08 4,5,6,11,12,13,14,17 


No comments:

Post a Comment