बीकानेर,
9 अप्रेल। उर्जा, जलदाय और जन सम्पर्क मंत्राी डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जयपुर रोड पर स्थित वैष्णोधाम में पेयजल के लिए 6 लाख रुपए की लागत से करीब दो किलोमीटर पाइप लाइन डालने के आदेश दिए है।
पूर्व पार्षद श्याम तंवर ने बताया कि उन्होंने पर्यटन व धार्मिक दृष्टि से विकसित वैष्णोधाम के लिए पाइप लाइन स्वीकृत करने पर जयपुर जाकर जन संपर्क मंत्राी का आभार जताया। उनके साथ बीकानेर जिला उद्योग केन्द्र के सचिव विनोद गोयल व व कैलाश गोयल भी साथ थे। उर्जा मंत्राी ने बीकानेर में बिजली व पानी की आपूर्ति सहित विविध विषयों पर उनसे बातचीत कर वर्तमान व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
तंवर ने बताया कि हल्दीराम प्याऊ से वैष्णोधाम
तक करीब दो किलोमीटर पाइप लाइन डालने से इस धार्मिक स्थल में पानी की की आपूर्ति बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि जन संपर्क मंत्राी को वैष्णोधाम में स्थापित 16 फीट की हनुमानजी की प्रतिमा के लोकार्पण के लिए 18 अप्रेल को बीकानेर आने का आमंत्राण दिया है। इस अवसर पर पूर्व शिक्षामंत्राी एवं सुजानगढ़ विधायक भंवर लाल मेघवाल एवं नावां विधायक महेन्द्र सिंह चौधरी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment