बीकानेर, 8 अप्रेल। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि सेक्टर अधिकारी विद्यालयांे, आंगनबाडी केन्द्रों, उचित मूल्य की दुकानों व स्वास्थ्य केन्द्रांे का पूर्ण निष्ठा व समयबद्धता के साथ प्रभावी निरीक्षण करें, जिससे पात्रा व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
डोगरा सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों की निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा बैठक में बोल रहीं थीं। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रा में आने वाले विद्यालयांे, आंगनबाड़ी केन्द्रों, उचित मूल्य की दुकानों व स्वास्थ्य केन्द्रांे का सघन निरीक्षण कर स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति, मिड डे मील के तहत दिया जाने वाला भोजन व बच्चों
के शेैक्षणिक स्तर की जांच करें। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों पर पोषाहार की जांच कर यह सुनिश्चित करें कि वह उच्च गुणवत्ता युक्त है। स्वास्थ्य केन्द्रों में दी जाने वाली निशुल्क दवाओं की उपलब्धता और सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की जांच करें। उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य सामग्री का वितरण निर्धारित समय के दौरान हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सेक्टर अधिकारी किए गए निरीक्षण की डाटा फीडिंग प्रत्येक माह की 5 तारीख तक कर लें। फील्ड ऑफिसर टूर कार्यक्रम और रात्रि विश्राम की डाटा फीडिंग माह की दस तारीख तक अनिवार्य रूप से कर दें। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग मुख्य सचिव स्तर पर की जाती है। सभी अधिकारी निरीक्षण रिकॉर्ड की हार्ड कॉपी भी समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान इन केन्द्रों पर अनुपस्थित पाए जाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यरत चिकित्साकर्मी अनुपस्थित मिलें, उन्हें तुरंत नोटिस दिए जाएं। जिन केन्द्रों पर कार्मिकों के मोबाइल नंबर नहीं लिखे गए हैं, वहां शीघ्र लिखवाए जाएं। साथ ही इन केन्द्रों में कार्यरत कार्मिकों के बेसिक डाटा में होने वाले परिवर्तन की जानकारी से भी अवगत करवाएं।
प्रहलाद सिंह बने प्रथम ‘एम्प्लाई ऑफ द मंथ’
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने आडसर के पटवारी प्रहलाद सिंह को राजकीय कार्यों का सम्पादन पूर्ण निष्ठा से करने पर उन्हें ‘एम्प्लाई ऑफ द मंथ’ के खिताब से नवाजा तथा बैज लगाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने बताया कि सेक्टर अधिकारी अपने निरीक्षण के दौरान विभिन्न केन्द्रों में आदर्श मानदण्डों के साथ राजकीय कार्य करने वाले कार्मिकों के नाम की अनुशंसा ‘एम्प्लाई ऑफ द मंथ’ के लिए करते हैं। यह सम्मान प्रत्येक माह होने वाली सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिया जाएगा।
572 केन्द्रों में हुई जांच
डोगरा ने बताया कि मार्च माह में 55 सेक्टर अधिकारियों द्वारा 106 उचित मूल्य की दुकानों, 89 स्वास्थ्य केन्द्रों, 223 स्कूलों व 154 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। माह जनवरी में 462 व फरवरी में 484 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) के एम दूड़िया, जिला रसद अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताज मोहम्मद, उपखण्ड अधिकारी ए.एच. गौरी सहित विभिन्न सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment