बीकानेर, 27 अप्रेल। गृह राज्यमंत्राी ने विधायक कोष से 3 लाख रूपये दिए-गृह राज्यमंत्राी वीरेन्द्र बेनीवाल ने स्वतंत्राता
सेनानी आशाराम की याद को चिरस्थार्इ रखने के लिए रामसरा मुक्तिधाम भूमि में विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 3 लाख रूपये देने कीे स्वीकृति प्रदान की है। शनिवार को रामसरा में स्वतंत्राता
सेनानी स्व.खाती को श्रद्धाजंलि देते हुए अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि आशा राम जी इस क्षेत्र के लिए गौरव थे। उन्होंने जीवनभर खादी धारण की और स्वदेशी वस्त्रा धारण
किया और इसके सच्चे वाहक रहे। उनकी याद को बनाए रखने के लिए मुक्तिधाम रामसरा में 3 लाख रूपये की लागत से कमरा मय बरामंदा,कुण्ड तथा हैण्ड पम्प बनाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment