नई दिल्ली/फिक्की की महिला विंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए देश भर में माहौल बनाने की वकालत की।कार्यक्रम में मोदी से गुजरात के विकास के बारे में भी सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि उन्होंने गुजरात को एक आधुनिका राज्य बनाया है, अब वे क्या करना चाहते हैं।
इसके जवाब में मोदी ने कहा कि अभी तो गुजरात में कांग्रेस के गड्ढे ही भरे हैं। भव्य गुजरात बनाने का काम अब शुरु हुआ है।
इसके जवाब में मोदी ने कहा कि अभी तो गुजरात में कांग्रेस के गड्ढे ही भरे हैं। भव्य गुजरात बनाने का काम अब शुरु हुआ है।
नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत में ही समाज में बढ़ी भ्रूणहत्या की प्रवृत्ति की आलोचना की। उन्होंने कहा ’1500 साल की गुलामी के कालखंड में हमारे समाज में बुराइयां आईं। 18वीं सदी में बच्ची को जन्म के साथ ही दूध के पतिले में उतार दिया जाता था। देश के आजाद होने बाद हमने सोचा कि ये बुराइयां खत्म हो जाएंगी लेकिन हम जैसे-जैसे आधुनिक हुए विक़ृतियां और बढ़ती गईं।’
उन्होंने कहा कि अब हम ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे 18वीं सदी से पीछे चने गए हों। मोदी ने कहा कि 18वीं सदी में बेटी को जन्म लेने का मौका मिलता था लेकिन 21वीं सदी में मां की कोख में ही बेटी को मार दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment