बीकानेर,
12 अप्रेल।
राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत ने कहा है कि देश में कम पढे़ लिखे युवाओं का बड़ा हिस्सा पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता और कुशलता का विकास कर अपनी आजीविका आराम से चला सकता है। प्रो. गहलोत शुक्रवार को चेन्नई में मद्रास वेटरनरी कॉलेज द्वारा पशु, मुर्गी और मत्सय पालन में स्वरोजगार और व्यावसायिक कुशलता विकसित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में विशेष उद्बोधन कर रहे थे। उन्होने कहा कि देश के पचास फीसदी कम पढे लिखे युवाओं के लिए पशु उत्पादों के सस्करण, डेयरी, मत्सय में व्यवसाय कर अच्छी आय प्रप्राप्त करने की विपुल संभवनाएं है। देश में वेटरनरी चिकित्सकों और पेरा वेट की कमी है।
कृषि से भी अधिक पशुपालन सेक्टर में 20-30 फीसदी उत्पादों में वृद्धि लाई जा सकती है। दुग्ध, मांस, अंडा, मछली व अन्य व्यवसायों में पशु तकनीक का विकास और निपुणता लाने से देश में मांस और आपूर्ति के अंतर को कम किया जा सकता है। युवाओं को कुशलता बढ़ाने और इस ओर आकर्षित करने के लिए निजी-सार्वजनिक सहभागिता से अच्छे परिणाम प्राप्त किये जा सकते है।
------
छठी आर्थिक गणना 16 मई से
बीकानेर,
12 अप्रेल। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देशानुसार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर की ओर से छठी आर्थिक गणना 16 मई 2013 से 15 जून 2013 के मध्य करवाई जाएगी।
जिला सांख्यकी अधिकारी ने बताया कि आर्थिक गणना में ऐसी समस्त इकाइयों, उद्यमों जो एक स्थान विशेष पर अवस्थित हो जहां मुख्य रूप से कोई आर्थिक गतिविधि संचालित हो रही है, जो ऐसी वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन या वितरण कर रही हो। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही ऐसी समस्त इकाइयां जिसका कुछ या पूर्ण भाग विक्रय के लिए हो (स्वयं के उपयोग के अतिरिक्त) कार्य में शामिल है की गणना की जाएगी। इसमें कृषि तथा गैर कृषि क्रियाकलापों (कृषि क्षेत्रा के उत्पादन एवं रोपण क्रियाओं अर्थात बारहमासी या मौसमी फसलों के उत्पादन से संबंधित की इकाइयों को सम्मलित नहीं किया जाएगा)।गणना में मुख्य रूप से दो प्रकार की अनुसूचियों में जानकारी एकत्रित की जाएगी जिसमें अनुसूची 6 ए मकान एवं उद्यम सूचीकरण, अनुसची 6 सी में उद्यमों डायरेक्टरी अनुसूची शामिल है।
उन्होंने बताया कि जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा गणना कार्य की महता को ध्यान में रखते हुए आर्थिक गणना शैली का गठन किया है। आर्थिक गणना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या अन्य कार्य के संबंध में कार्यालय के दूरभाष संख्या 0151-2226026 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मेल आदि से सूचना ई मेल डी.एस.ओ.बी.के.एन.डॉट, डीईस एटदी रेट राजस्थानडॉट. जी.ओ.वी. इन पर प्रेषित की जा सकती है। ---
बीकानेर,
12 अप्रेल। बीकानेर नगर के विभिन्न चौराहों के सौन्दर्यकरण एवं रख रखाव के संबंध में जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में 15 अप्रेल को सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक होगी।
-----
No comments:
Post a Comment