झालावाड़त्न मानपुरा गांव के समीप कालीसिंध व आहू नदी के संगम पर स्थित पीपाधाम पर वार्षिक कार्यक्रम संतश्री पीपानंद जयंती महोत्सव सोमवार से शुरू होगा। 26 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम में विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। सोमवार को गागरोन किले से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन से सुबह पीपाधाम पर अखंड संकीर्तन, भक्तमाल पाठ, भजन-कीर्तन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वृंदावन के कलाकारों द्वारा यहां पर प्रतिदिन रात 8 बजे से रासलीला का मंचन किया जाएगा। हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा 26 अप्रैल को समापन पर पंचमुखी बालाजी मंदिर से लेकर पीपाधाम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न मठों से बड़ी संख्या में साधु और संतों का आगमन भी होगा।
Monday, April 22, 2013
पीपानंद जयंती महोत्सव का आगाज आज से
झालावाड़त्न मानपुरा गांव के समीप कालीसिंध व आहू नदी के संगम पर स्थित पीपाधाम पर वार्षिक कार्यक्रम संतश्री पीपानंद जयंती महोत्सव सोमवार से शुरू होगा। 26 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम में विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। सोमवार को गागरोन किले से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसी दिन से सुबह पीपाधाम पर अखंड संकीर्तन, भक्तमाल पाठ, भजन-कीर्तन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम होंगे। वृंदावन के कलाकारों द्वारा यहां पर प्रतिदिन रात 8 बजे से रासलीला का मंचन किया जाएगा। हनुमान जयंती पर विविध कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा 26 अप्रैल को समापन पर पंचमुखी बालाजी मंदिर से लेकर पीपाधाम तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न मठों से बड़ी संख्या में साधु और संतों का आगमन भी होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment