PHOTOS

Friday, April 12, 2013

कान्फ्रेंस हॉल एवं क्लास रूम तथा ठंडे पानी के कूलर का लोकार्पण




बीकानेर, 12 अप्रेल।  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेन्स) दलपत सिंह दिनकर ने शुक्रवार को पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल में प्रशिक्षण लेने वाले 125 नव नियुक्त कांस्टेबलों की दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया तथा ंसंस्थान में 58 लाख की लागत से निर्मित कान्फ्रेंस हॉल एवं क्लास रूम तथा ठंडे पानी के कूलर का लोकार्पण किया।
            समारोह में पुलिस अधीक्षक राकेश सक्सेना, आर..सी.दसवीं बटालियन के कमाण्डेंट पी.सी. न्योला, अतिरिक्त पुलिस     अधीक्षक राजेन्द्र कुमार, आबकारी उप अधीक्षक जीवराज सिंह, सी..सदर राम निवास मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सी.आई.डी. जोन सुखदेव चारण, होमगार्ड के
कमाण्डेंट देवकीनंदन स्वामी, इंस्पेंक्टर रामेश्वर लाल कड़ेला, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव रतन अग्रवाल, बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गेवर चंद मुसरफ, नरपत सिंह सेठिया, मोहन खां, राजेन्द्र डीडवानिया, कन्हैयालाल बोथरा, गुमान सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस अधिकारी सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मौजूद थे।                                                                                                                                                                                              अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (इन्टेलीजेन्स) दलपत सिंह दिनकर ने समारोह में कहा कि वर्तमान में पुलिस विभाग  का कार्य काफी बढ़ गया है,, जिससे पुलिस अधिकारी कर्मचारी को चौकन्ना होकर अपना कार्य करना होगा। राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस में विभिन्न पदों की स्वीकृतियां दी है तथा मैस, किट, मेन्टीनेस्, एम.टी. भत्ता आदि बढोतरी की है।                                उन्होंने कहा कि नवदीक्षित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की पालना करते हुए सजगता बरतने, पुरानी तकनीक के साथ-साथ नई तकनीकों का इस्तेमाल पुलिस अन्वेषण में करने, ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का तनाव नहीं लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त कांस्टेबल अपने कार्य व्यवहार से अच्छी छवि जनता के बीच स्थापित करें।
            पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के कमाण्डेंट ललित माहेश्वरी ने बताया कि  संस्थान में 125 नव नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया उन्होंने बताया कि वर्ष  1999 से अब तक 6913 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा में पी.टी.एस. की स्थापना की गई है।
            दीक्षांत समारोह में प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ ली और परेड करते हुए सलामी दी। प्रशिक्षण अव्वल रहे अजमेर के विजय सिंह, द्वितीय रहे चितौड़ के विनोद कुमार, इंडोर प्रशिक्षण में अव्वल रहे भरतपुर के जितेन्द्र सिंह, अजमेर के इंद्रेश, फायरिंग में प्रथम भरतपुर के राम नरेश द्वितीय चितौड़ के विनोद कुमार रहे। सर्वश्रेष्ठ ऑलरांडर का खिताब जितेन्द्र सिंह ने प्राप्त किया। सभी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया

No comments:

Post a Comment