PHOTOS

Monday, April 8, 2013

उर्स की तैयारियां परवान पर


बीकानेर  हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत पीर महबूब बक्श चिश्ती (रह.) का 50वां उर्स मुबारक 9 अप्रेल मंगलवार से मोहल्ला चूनगरान मस्जिद में झंडे की रस्म से प्रारंभ होगा। 6 दिवसीय उर्स मुबारक के तहत कुरआनख्वानी, कव्वाली, मिलाद शरीफ, तकरीर, लंगर, देग, तरही मुशायरा, दरूदे पाक, प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम होंगे। सज्जादानशीन पीर हकीम पीर बक्श चिश्ती ने 50वें उर्स मुबारक के पोस्टर का लोकार्पण किया। जिसमें घोषित कार्यक्रम अनुसार उर्स का आगाज मंगलवार की शाम असर की नमाज के बाद झंडे की रस्म से होगा। बुधवार को शाम 6 बजे चादर के जुलूस के साथ उर्स की विधिवत् शुरूआत होगी। यह जुलूस दाऊजी मंदिर
के पास चिश्ती बाबा के आशियाने से रवाना होगा, जिसमें शहर भर के जायरीन शामिल होंगे। इस अवसर पर जयपुर की टीमु गुलफाम पार्टी तथा जालंधर के शकील-रशीद-साबरी पार्टी कव्वाली पेश करेंगे। कव्वाली का यह दौर 11 अप्रेल की रात रंग एवं सलाम के साथ सम्पन्न होगा। 12 अप्रेल की रात ईशा की नमाज के बाद मुफ्ती मोहम्मद आलमगीर मिस्बाही अशफाकी (जोधपुर) की तकरीर होगी। 13 अप्रेल की शाम असर की नमाज के बाद कुल की रस्म, बड़ी देग एवं तकसीमे तबर्रूक के कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व आरिफ अकादमी द्वारा कुरआनख्वानी, मिलाद शरीफ एवं चादरपोशी के कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर रात ईशा की नमाज के बाद चिश्तीया वेलफेयर सोसायटी द्वारा तरही मुशायरे का आयोजन किया जायेगा। जिसका मिसरा तरहा-'महफिल में तेरी जि़क्रे खुदा, जि़के्र नब़ी है।Ó सोसायटी द्वारा 14 अप्रेल को सुबह 9 बजे सवा लाख दरूद शरीफ एवं शाम हाजी गुलाम सद्दीक मेमोरियल ट्रस्ट के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। विभिन्न स्थानों से चादर के जुलूस निकलेंगे : चिश्ती बाबा के 50वें उर्स मुबारक के अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से चादर के जुलूस निकलेंगे। 11 अप्रेल को अराकिने दारूल उलुम $गरीब नवाज़ महबूबिया, हाशमिया, चिश्तिया द्वारा सुभाषपुरा से तथा चिश्तिया एकता कमेटी तेलीवाड़ा रोड़, मोहल्ला न्यारियान युवा विकास समिति, न्यू युवा मोहल्ला विकास समिति तेलीवाड़ा, गोसुलवरा सोसायटी सर्वोदय बस्ती, 12 अप्रेल को सूफी हमीदुद्दीन नागौरी चिश्ती (रह.) कमेटी (नागौर) तथा चिश्तिया मिलाद पार्टी सर्वोदय बस्ती तथा 13 अप्रेल को हुसैनी वैलफेयर कमेटी (कर्बला) द्वारा चादर का जुलूस निकाले जायेगें।

No comments:

Post a Comment