बीकानेर,
10 अप्रेल। बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के सहयोग से गांव देशनोक में आयोजित चार माह के आवासीय किशोरी शिक्षण शिविर की बीकानेर पंचायत समिति की चयनित 13 ग्राम पंचायतों की 55 किशोरियों ने बुधवार को जिला कलक्टर आरती डोगरा से मुलाकात की तथा शहर के पुरातत्व, एतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का अवलोकन किया ।
समिति के व्यवस्था सचिव अविनाश भार्गव ने बताया कि किशोरियों ने दिल खोलकर कलक्टर से बातचीत की तथा अपनी व्यक्तिगत समस्याएं रखी। किशोरियों की आर्थिक स्थित एवं समस्याओं के निराकरण के लिए उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
किशोरी आसी के आग्रह पर उनहोंने उसके दुर्घटना में पैर खो देने वाले पिता को तुरन्त पेंशन शुरू करवाने के आदेश दिए। कलक्टर ने किशोरियों को नियमित शिक्षा ग्रहण करने, स्वास्थ्य की जांच स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में करवाने और नियमित आयरन आदि कि गोलियां लेने का सुझाव दिया। परियोजना निदेशक श्रीमती शमीम भाटी ने बताया कि शिविर में आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से कमजोर तथा शिक्षा से वंचित बालिकाओं को जोड़ा गया है । समन्वयक सुश्री प्रदीप कौर आदि ने शिविर की उपयोगिता बताई।
---
विशेष पेंशन महा अभियान 20 अप्रेल से 31 मई 2013 तक
बीकानेर,
10 अप्रेल।
नये पेंशन नियम 2013 के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार ’’विशेष पेंशन महा अभियान 20 अप्रेल से 31 मई 2013 तक चलाया जाना प्रस्तावित है।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि विशेष पेंशन महाभियान के तहत प्रतिदिन होने वाली कार्य की प्रगति रिपोर्ट एवं आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश को नोडल अधिकारी व जिला कोषाधिकारी संजय धवन व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को सहायक नोडल अधिकारी मनोनीत किया है।
---
बीकानेर,
10 अप्रेल। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक जिला कलक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 17 अप्रेल को दोपहर तीन बजे होगी।
----
बीकानेर,
10 अप्रेल। अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 17 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट आरती डोगरा की अध्यक्षता में 16 अप्रेल को पूर्वान्ह साढे ग्यारह बजे कलक्टेªट सभकक्ष में होगी।
------
बीकानेर,10
अप्रेल। मदरसा शिक्षा सहयोगिनों तथा कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगिनों की बैठक 11 अप्रेल को नौगजा पीर दरगाह में सुबह 11ः00 बजे आयोजित होगी। यह जानकारी जिला अल्प संख्यक अधिकारी सलीम परिहार ने दी। बैठक में मदरसों से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं और छात्रावृति पर चर्चा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment