बीकानेर। बीकानेर प्रोपर्टीज एसोसिएशन का प्रथम अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के द पार्क पैरेडाइज में संगीतमयी रोशन सांय के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद अर्जुन मेघवाल, अध्यक्षता राजस्थान विा आयोग के अध्यक्ष डा. बी.डी.कल्ला व विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर निगम मेयर भवानीशंकर शर्मा, यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, अन्तर्राष्ट्रीय लेखक राम बजाज, विख्यात उद्योगपति सुमेरमल दफ्तरी मौजूद थे। सभी का माल्यार्पण कर स्वागत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया। वहीं सांसद ने बीपीए के संरक्षक एवं संयोजक मण्डल के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की
शपथ दिलायी। सांसद अर्जुन ने बीपीए के गठन को ऐतिहासिक बताते हुए अपनी शुभकामनाओं के साथ नगर में नए कीर्तिमान स्थापित करने की अपेक्षा की। वहीं अध्यक्षीय उद्बोधन में डा. कल्ला ने प्रोपर्टी मार्केट में डीएलसी दरों का मेट्रो सिटीज की बनिस्बत बीकानेर में अधिक होने को चिंतनीय बताते हुए बीकानेर के जनप्रतिनिधित्व पर टिप्पणी की। उन्होंने बीपीए के माध्यम से बीकानेर के स्वरुप को चार-चांद लगाने व उन्नतिपरक प्रकल्प खड़े करने में अहम् भूमिका निभाने की बात कही। बतौर विशिष्ट अतिथि मेयर भवानी ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला वहीं हाजी मकसूद ने एसोसिएशन की जरुरत एवं शहर व समाज के लिए कुछ ऐसा करने की पहल का स्वागत किया जिससे हर व्यक्ति में बीपीए का नाम हो। डॉ. तनवीर मालावत ने संगठित प्रयासों को एक व्यवस्था के रुप में व्यवस्थित रुप से कायम करने की बात कही। बीपीए संयोजक महावीर रांका ने एसोसिएशन के कार्यालय हेतू यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद से जमीन आवंटन की मांग रखी। संरक्षक नरेश चुग ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिला तो बीकानेर में बीपीए विकास के स्वर्णिम एवं नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम में इंडियन आयडल संदीप आचार्य ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। मंच पर बीपीए के गिरिजाशंकर आसोपा, महासचिव मनोज हंस, निर्मल कामरा, शशि शर्मा, महेन्द्र कल्ला, नवाब अली, विमल डागा, विनीत आसोपा, हैदर अली थैईम, सतपाल अग्रवाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के सह-संयोजक राजेन्द्र स्वामी, लालचन्द गौड़, जुगल राठी, अरविन्द शर्मा, वाई.एस.भाटी, रवि चावला, शुभम भसीन, अनिरुद्ध चौधरी, कमल सिपानी ने प्रभावी भूमिका निभायी। सभी का आभार बीपीए अध्यक्ष मो. रफीक गुड्डू ने जताया। इस अवसर पर अर्जुन ऑटोवाला फिल्म के कलाकारों की टीम ने भी शिरकत कर डायलोग्स सुनाए।
No comments:
Post a Comment