PHOTOS

Wednesday, April 17, 2013

मुख्यमंत्री 18 को आएंगे


बीकानेर  राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 अप्रैल को बीकानेर आएंगे। वे जगन्नाथ पुरी के लिए चलाई गई नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। गहलोत के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। गहलोत के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है। उनका राजकीय विमान से यहां नाल हवाई अड्डे पर सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने सोमवार को नाल हवाई अड्डे पहुंचकर स्टेशन कमांडर से मुलाकात की तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन केएम दूडिय़ा सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उनके साथ थे। डीआरएम मंजू गुप्ता, जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बीकानेर
रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री का यहां करीब एक घंटे का कार्यक्रम बताया जाता है। उसके बाद वे किशनगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां वे किलोनिया स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम के दौरे की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंगलवार तक उनका कार्यक्रम जाएगा। विदित रहे कि 18 अप्रैल को बीकानेर-पुरी के बीच चलने वाली 14709/14710 गाड़ी को छह नंबर प्लेटफार्म से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। 


No comments:

Post a Comment