जयपुर। कांग्रेस
उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया मध्य प्रदेश दौरे ने राजस्थान के बड़े कांग्रेसी
नेताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं। राहुल ने वहां जिला व ब्लॉक स्तर के नेताओं तथा
स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिघियों को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही है। माना जा
रहा है कि ऐसा यहां होता है तो साढ़े चार साल से अपनी पूछ नहीं होने की शिकायत कर
रहे ब्लॉक व जिला अध्यक्षों और स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों के दिन फिर सकते हैं।
चुनावी राज्यों के दौरों
के सिलसिले में अगले माह के मध्य तक राहुल की राजस्थान की यात्रा प्रस्तावित है।
मध्य प्रदेश की तरह यहां भी राहुल का ब्लॉक व जिला अध्यक्षों से मिलने का
कार्यक्रम है।
जानकारों का कहना है कि
हालांकि गुटबाजी के मामले में राजस्थान में मध्य प्रदेश जैसे हालात नहीं हैं,
लेकिन यहां कांग्रेस की सरकार है और अब तक की बैठकों में जिस तरह से सरकार के
प्रति नाराजगी सामने आती रही है, उसे देखते हुए यहां के बड़े नेताओं में राहुल तक
पहुंचने वाले फीडबैक को लेकर चिंता है।
No comments:
Post a Comment