PHOTOS

Sunday, April 14, 2013

बाबा साहब ने शिक्षा, स्वच्छता व संगठन के लिए जो कार्य किए वे सभी कारगर है : डूडी





बीकानेर, 14 अप्रेल। जिला प्रमुख रामेश्वर डूडी ने कहा है कि सरकार ने बजट में दूर ढाणी गांव में बैठे ग्रामीण का ध्यान रखा है तथा उसके हित की अनेक योजनाएं संचालित की है। ग्रामीण अपने गांव को स्वच्छ हरा भरा रखे तथा गांव को खुले में शौच मुक्त बनाएं। सरकार ग्रामीण विकास  में धन संसाधनों की कोई कमी नहीं रखेगी।
            जिला प्रमुख रविवार को निकटवर्ती ग्राम पंचायत नाल में सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने पंचायत को निर्मल स्वच्छ बनाने पर सरकार की ओर से 20 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा ठोस कचरा प्रबंधन, बस स्टैण्ड अन्य सार्वजनिक स्थल पर शौचालय आदि के निर्माण पर राशि सुलभ करवाएगी।

            डूडी ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनका स्मरण दिलाते हुए कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा, स्वच्छता संगठन के लिए जो कार्य किए वे सभी कारगर है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अधिकाधिक पढ़े तथा गांव को स्वच्छ, निर्मल हरा भरा बनाएं।
            जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि नाल ग्राम पंचायत को सम्पूर्ण स्वच्छता में चयन कर खुले में शौच मुक्त करवाने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत को  20 अप्रेल 2013 तक पूर्णतया खुले में शौच मुक्त होना है, इस निर्धारित तिथि (20 अप्रेल) के बाद खुले में शौच करते पाए जाने वाले से 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
            जिला कलक्टर ने कहा कि अपने घरों में शौचालय का निर्माण करवाकर तथा जिनके पूर्व से शौचालय उपलब्ध है वे भी शौचालय का उपयोग कर खुले में शौच से होने वाली भंयकर बीमारियों से मुक्ति प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण शादी
, विवाह, घर में रसाई अन्य कमरों में खर्च कर देते है जबकि शौचालय का निर्माण नहीं करते है। शौचालय निर्माण प्राथमिक आवश्यकता है इससे मां, बहन, बहू बेटी की इज्जत रहती है, उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ता खुले में शौच करने पर मक्खियां, मच्छर, उस पर बैठकर मल अपने पैर पंखों पर लगाकर भोजन पर बैठते है, जिससे अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे खुले में शौच से मुक्त करने पंचायत को निर्मल स्वच्छ रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सहभागी बने तथा अपनी ग्राम पंचायत  को जिले का पहली स्वच्छ निर्मल ग्राम पंचायत बनाएं।
            पूर्व सरपंच चार्टेड एकाउंटेंट सोहन लाल बैद ने गांव के उच्च अध्ययन करने वाले छात्रा-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए सरपंच श्रीराम रामावत को एक लाख रुपए की राशि भेंट की। इनमें से जिला कलक्टर ने 4 छात्रा-छात्राओं को 11000-11000 रुपए की राशि प्रदान की। बैद ने गांव के मेघावी अनुशासित छात्रा को वर्ष में प्रोत्साहन राशि देने, स्कूल में ठंडे पेयजल की मशीन लगवाने की घोषणा की। सरपंच श्रीराम रामावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
            इस अवसर पर उप जिला प्रमुख नारूराम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, गणपत राम, महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment