PHOTOS

Friday, April 12, 2013

प्राण को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा



नई दिल्ली। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण को शुक्रवार को दादा साहब फालके पुरस्कार देने की घोषणा की गई।बॉलीवुड की 350 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय के रंग‍ बिखेर चुके प्राण ने ज्यादातर फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई, लेकिन चरित्र अभिनेता के रूप में उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। 93 वर्षीय प्राण पिछले तीन माह से अस्पताल में भर्ती हैं।
उन्होंने 1940 में फिल्म यमला जट से अभिनय की शुरुआत की
और अपने जमाने के सभी नामी अभिनेताओं के साथ काम किया। उपकार (1967), आंसू बन गए फूल (1969), बेईमान (1972) फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला। इनके अलावा भी उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान मिले।

No comments:

Post a Comment