PHOTOS

Sunday, April 21, 2013

तीन दिन बाद गुड़िया को दिया जा सकता है खाना



नई दिल्ली । एम्स में भर्ती पांच वर्षीय गुड़िया की हालत अब खतरे से बाहर है। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची पूरी रात अच्छी से सोयी है। गुड़िया अपने परिवार और डॉक्टरों से अच्छी तरह से बात कर रही है। हालांकि बच्ची को हल्का बुखार है लेकिन बच्ची को एंटी बायोटिक दवाएं लगातार दी जा रही है।
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि गुड़िया को हल्का बुखार है। राहत की बात यह है कि एंटी बायोटिक दवाएं काम कर रही है। अस्पताल में बच्ची को करीब दो सप्ताह तक रखा जायेगा। इंफेकशन पूरी तरह खत्म होने के बाद गुडिया को डिस्चार्ज किया जायेगा। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बच्ची को दो तीन दिन में खाना खाने के लिए दिया जा सकता है।

उधर, पांच वर्षीय गुड़िया से रेप के बाद पूरी राजधानी में प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है। शनिवार सुबह से ही चल रहे प्रदर्शनों का दौर रविवार को भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडिया गेट पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेटिंग तोड़ आगे बढ़ गये। प्रदर्शनकारियों को संभालने में दिल्ली पुलिस के पसीने छूट रहे है।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी, महिलाओं के लिए काम करने वाले संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता सोनिया गांधी के आवास की तरफ बढ़ रहे है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हजारों की तादात में पुलिस को सोनिया गांधी के आवास समेत वीवीआईपी इलाके में तैनात कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। दिल्ली पुलिस हाय हाय के नारे लगा रही थी।
शादी से पहले पत्‍‌नी से किया था आरोपी ने रेप
नई दिल्ली। आरोपी मनोज से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि शादी से पहले उसने अपनी ही पत्‍‌नी से रेप किया था। आरोपी मनोज रेप के बाद शादी से मुकर रहा था लेकिन सामाजिक दबाव के चलते उसे शादी करनी पड़ी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी मनोज से पूछताछ कर पांच वर्षीय गुडिया के मामले में अधिक से अधिक सबूत जुटाने में जुटी हुई है।

No comments:

Post a Comment