जयपुर, 6 अप्रेल। छोटीकाशी से इस बार अनेक श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाएंगे। कई धार्मिक संगठन और ट्यूर कम्पनियां यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करवा रही है। एक से डेढ़ लाख प्रति यात्री के खर्चे में कैलाश मानसरोवर यात्रा संपन्न हो रही है। इस खर्चे में मार्ग व्यय से लेकर सभी सुविधाएं शामिल हैं। श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना प्रारंभ कर दिया है। धर्म संस्कार संघ और ब्रेवहटर््ज के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर सहित सम्पूर्ण प्रदेश से साधु- संतों के सान्निध्य में भगवान शंकर के निवास कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए जाएंगे। इस यात्रा के दौरान धर्म संस्कार संघ के संस्थापक
एवं प्रसिद्घ कथा वक्ता आचार्य राजेश्वर, कैलाशवासी भगवान शिव की महिमा का प्रवचन रूप में गुण-गान करने के साथ ही यात्रियों के दल का नेतृत्व भी करेंगे। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत आचार्य महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती एवं अन्य संतों के सानिध्य में इस यात्रा का प्रारंभ 17 जून को जयपुर से होगा। यात्रा में सर्व प्रथम नेपाल की राजधानी काठमांडू में विराजने वाले पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन किए जाएंगे एवं यात्रा की सफलता की प्रार्थना की जाएगी। न्यालम एवं सागा में रात्रि विश्राम करते हुए मानसरोवर झील पहुंचेंगे । दिन भर ध्यान, पूजा एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अगले दिन कैलाश पर्वत की तीन दिवसीय परिक्रमा का प्रारंभ होगा। घोड़ों, याक की सहायता से और पदयात्रा से मार्ग तय किया जाएगा। परिक्रमा का प्रारंभ यम -द्वार से होगा। डेराफुक, डोलमापास, जुथालपुक पर टैन्ट से बने कैम्पों में रात्रि विश्राम होगा। दरचेन के नजदीक परिक्रमा पूरी होगी। इस सम्पूर्ण यात्रा को सुरक्षित, सफल, सुखद एवं यादगार बनाने के लिए राजस्थान के चूरू निवासी विख्यात पर्वतारोही एवं एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा एवं उनके सहयोगी दल का मार्गदर्शन करेंगे। गौरव शर्मा पूर्व में भी कई बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा करवा चुके है। धर्म संस्कार संघ के अध्यक्ष पंकज जोशी को इस यात्रा संयोजक बनाया गया है। यात्रा 30 जून को पूरी होगी।
No comments:
Post a Comment