PHOTOS

Saturday, April 6, 2013

सांगानेर में लोग घरों में कैद



जयपुर, 6 अप्रेल। दो समुदायों के बीच हिंसा और तनाव के बाद सांगानेर में कफ्र्यू के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है।किसी भी अन्य घटना से आशंकित सहमे लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हंै। कफ्र्यू के कारण आमजनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया हैं। दो समुदायों के बीच हुई हिंसा ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस ने आज सुबह 20 जनों को और गिरफ्तार किया है।
अब तक 45 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आज सुबह पुलिस के आला अधिकारियों ने वाहनों पर माइक लगाकर चौराहे पर बैठे लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए हैं।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ सहित आला प्रशासनिक पुलिस अधिकारी दोनों समाजों के लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं।
कफ्र्यू के दौरान सांगानेर थाना सर्किल, प्रतापनगर सेक्टर तीन की पुलिया से लेकर मालपुरा डिग्गी रोड से वाहनों के साथ-साथ आम राहगीरों की पैदल आवाजाही बंद है।

घटना के विरोध में क्षेत्र के बाजार दो दिन से बंद है। बाजारों और सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ है। एक भी दुकान के नहीं खुलने से लोगों को खाने पीने की वस्तुओं के साथ ही रोजगार संबंधित परेशानी उत्पन्न होने लगी है। अगर इसी तरह के हालात बने रहे तो लोगों को ओर भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ेगा। सांगानेर बाजार में राधाबल्लभ मार्ग, मुख्य बाजार और मालपुरा गेट के पास लगने वाली सब्जी मंडी में भी पिछले दो दिन से काम-काज ठप है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अगर हालात काबू में नहीं आए तो उन्हें और भी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ेगा।
घटना के दो दिन बाद भीे पूर्ण रूप से तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर के सामने बाइक खड़ी करने के बाद कुछ समाजकंटकों ने एक मकान में घुसकर तोडफ़ोड और महिलाओं से मारपीट की। इससे गुस्साए लोगों ने समाजकंटकों पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया और इस झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच हुए इस विवाद में 11 फैक्टियों, एक शिक्षण संस्थान में उत्पाती लोगों ने आग लगा दी। इस स्थिति में पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। उधर, हालात को नियंत्रित करने में जुटे पुलिस-प्रशासन के आला अफसर दोनों पक्षों के प्रबुद्धजनों के साथ शांति वार्ता में जुटे रहे।

No comments:

Post a Comment