PHOTOS

Tuesday, April 9, 2013

छात्र की मौत पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


बीकानेर ! हुसंगसर हैड पर पिकनिक के दौरान छात्र की मौत पर गुस्साए उसके परिजनों ने कलेक्ट्री पर स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। चार अप्रैल को दयानंद पब्लिक स्कूल की ओर से छात्रों को हुसंगसर में पिकनिक पर ले जाया गया था। वहां नत्थूसर गेट के बाहर रहने वाले दसवीं कक्षा के छात्र यश दवे की नहर में डूबने से मौत हो गई। सोमवार को छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। बाद में छात्र के पिता के साथ एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि छात्र की मौत पर बीछवाल पुलिस थाने में मर्ग दर्ज की गई थी। 

No comments:

Post a Comment