मेवाड़-वागड़ में दोनों ही पार्टियों के जमीनी धरातल का फैसला करेगी आम जनता
जयपुर, 11 अप्रेल। कांग्रेस की संदेश यात्रा और भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा 22 अप्रेल को जनता के तराजू पर होगी।मेवाड़ और वागड़ में भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा के बाद अब कांग्रेस यहां अपनी चुनावी रणभेरी बजाएगी। कांग्रेस संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण उदयपुर संभाग में 20, 21 एवं 22 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस ने फिर दावा किया है कि इस तीन दिवसीय चतुर्थ चरण में एआईसीसी के महासचिव एवं राज्य प्रभारी मुकुल वासनिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, एआईसीसी के सचिव एवं सह-प्रभारी अरुण यादव मौजूद रहेंगे। यह नेता बांसवाड़ा, डूंगरपुर और
उदयपुर जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस संदेश यात्रा के साथ जाएंगे। इनके अलावा इन जिलों के प्रमुख कांग्रेस नेता भी संदेश यात्रा के साथ रहेंगे। संदेश यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर जनसभा और बड़ी संख्या में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता नीरज डांगी ने बताया कि संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण 20 अप्रेल भूंगड़ा (घाटोल, बांसवाड़ा) से प्रारम्भ होगा, जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अम्बापुरा और कुशलगढ़ में जनसभा आयोजित की जाएगी। संदेश यात्रा का रात्रि पड़ाव 20 अप्रेल को कुशलगढ़ में होगा। 21 अप्रेल को सुबह 9 बजे कुशलगढ़ से रवाना होकर सुबह 10 बजे बागीदौरा पहुंचेगी जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अरथुना (गढ़ी) एवं सागवाड़ा और सीमलवाड़ा (चौरासी)में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। यहाँ से रवाना होकर संदेश यात्रा 9 बजे डूंगरपुर पहुँचेगी जहां संदेश यात्री रात्रि विश्राम करेंगे। तीसरे दिन 22 अप्रेल, को सुबह 10 बजे डूंगरपुर में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद आसपुर और सलूम्बर में जनसभा आयोजित की जाएगी। संदेश यात्रा का चतुर्थ चरण सलूम्बर में सम्पन्न होगा।
No comments:
Post a Comment