PHOTOS

Saturday, April 6, 2013

वसुंधरा का आज उदयपुर में प्रवेश



जयपुर/नाथद्वारा, 6 अप्रेल। राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजा सुराज संकल्प यात्रा लेकर निकलीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे आज राजसमंद जिले के नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के हल्दीघाटी के समीप लोसिंग से उदयपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेंगी।
सीमा में प्रवेश पर उनका उदयपुर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भव्य स्वागत किया जाएगा। तय कार्यक्रमानुसार राजे की संकल्प यात्रा आज सुबह 10 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद अगले पड़ाव के लिए रवाना हुर्ई। राजे खमनोर होते हुए कालोड़ा से उदयपुर जिले में प्रवेश
कर दोपहर 12 बजे गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के लोसिंग में आमसभा को सम्बोधित करेंगी। इसके बाद जसवंतगढ़ उलियास, मालवा का चौराहा, देवला, सुलाव, जूड़ा, जोगीवड़ होते हुए शाम 5 बजे कोटड़ा पहुंच आमसभा को सम्बोधित करेंगी।
आदिवासी क्षेत्र होने से यात्रा का स्वागत कई स्थानों पर आदिवासी वाद्य यंत्रों, तीर कमान, बंदूकों से हुआ। इससे पहले वसुन्धरा राजे ने गुर्र्जर आरक्षण मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमने तो सब कुछ पास कर दिया, लेकिन कांग्रेस की प्रदेश एवं केन्द्र में सत्ता होने के बावजूद वे इसे 9वीं अनुसूची में नहीं डाल पाए और मामला पूरी तरह से अटक गया। इसलिए इसकी जिम्मेदार कांग्रेस है।

यात्रा के स्वागत के दौरान भी राजे ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता विकास के साथ है और जनता का प्रेम आशीर्वाद पूरी तरह से उनके साथ है। उन्होंने कहा कि 14 साल के घाटे को भाजपा राज में 3 साल में प्रदेश को मुनाफे में लाकर खड़ा कर दिया था परन्तु इन साढ़े चार सालों में प्रदेश एक बार फिर गर्त में चला गया है।

No comments:

Post a Comment