PHOTOS

Friday, April 5, 2013

बस पलटने से छात्र की मौत, 20 घायल



जयपुर, 5 अप्रेल।
आमेर थाना इलाके में आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई है। इत्तला मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल निम्स और एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजनों का अस्पताल और स्कूल पर जमावड़ा लग गया।
पुलिस ने बताया कि अचरोल स्थित दयानन्द सरस्वती उच्च माध्यमिक
विद्यालय की बस आज सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। जैतपुरा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में सवार बच्चे उसमें फंस गए। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और वहां से गुजर रहे वाहनों को रोककर उन्हें तुरंत निम्स और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। निम्स अस्पताल में चिकित्सकों ने छठी कक्षा में पढऩे वाले छात्र रजनीश पुत्र रामावतार को मृत घोषित कर दिया। जैसे ही स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना अभिभावकों को मिली तो वे बदहवास हालत में स्कूल और अस्पताल की ओर दौड़ पड़े और बच्चों को संभाला।

No comments:

Post a Comment