PHOTOS

Thursday, April 25, 2013

साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला 6 मई से



फेसबुक से दोस्तों से जुडने वाली और गूगल पर ज्ञान खंगालने वाली यंग जनरेशन पर मौजूद खतरों से आगाह करने के लिये डेमोग्राफिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और पीवेबसोल के सयुंक्त तत्वाधान मे साइबर सुरक्षा पर  6 मई से पांच दिवसीय कार्यशाला महिला मण्डल स्कूल मे आयोजित की जा रही है | कार्यशाला मे साइबर क्राइम ,हैकिंग ,वीओआपी ,फेसबुक सिक्योरिटी ,फेकमैल ,फेक sms  से कैसे बचा जाए इस पर विशेष ज्ञान  साइबर एक्सपर्ट सचिन गुप्ता और मयंक खरे द्वारा दिया जाएगा | सभी छात्र –छात्राओं को कार्यशाला के बाद  कोर्स अध्ययन  सामग्री ,प्रमाण –प्रत्र  व  सॉफ्टवेर दिये जाएँगे | रजिस्ट्रेशन फॉर्म पुरानी गिन्नानी स्थित पीवेबसोल सेन्टर से लिए जा सकते है | सीमित सीटो पर प्रवेश प्रक्रिया चालू है| अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट www.hacksecure.in चेक करे|

No comments:

Post a Comment