बीकानेर। पुष्करणा स्टेडियम के पीछे रघुनाथ मंदिर में शनिवार को 5551
सुन्दरकाण्ड पाठ की पूर्णाहूति के बाद महाआरती हुई। इसमें 5551 दीपकों से आरती की
गई। आयोजन समिति के संयोजक बसंत आचार्य ने बताया कि पिछले साल रामनवमी से यह पाठ
शुरू किए गए थे। इस अवसर पर महाआरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद
थे। इसके बाद आयोजित भजन संध्या में भक्तिरस की धारा बही। बाद में महाप्रसाद का भी
आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment